Joke 1:
पण्डित जी -तुम्हरा विवाह एक पियक्कड से होगा और विवाह के पश्चात कुछ वर्षों तक तुम बहुत दुखी रहोगी।
गीता – परन्तु पण्डित जी उसके बाद क्या होगा ?
पण्डित जी- उसके बाद तुम्हें दुख सहने की आदत पड जाएगी।
Joke 2:
कब्रिस्तान का एक कर्मचारी नशा करके कब्र खोद रहा था, और खोदता गया, शाम पड गई।
कब्र गहरी हो जाने के कारण बाहर नही निकल सका।
कर्मचारी ने– गिडगिडाकर कहा -खुदा के वास्ते मुझे बाहर निकालो।
मै ठण्ड से मरा जा रहा हुं…
तभी एक आदमी उधर से गुजर रहा था, उस आदमी ने झांककर कब्र में देखा और कहा –
ठण्ड तो लगेगी ही भाई लोग तुम पर मिट्टी डालना भी भूल गये है।

Joke 3:
शादी के तीसरे दिन पत्नी ने अपने निखट्टू पति से मन की इच्छा जाहिर की,
मैने बी ए पास किया है, अगर नौकरी करूं, तो आपको एतराज होगा?
.पति – तुम भी कमाल करती हो, इसी उम्मीद पर तो मैंने तुमसे शादी की है।
Joke 4:
फकीर – एक रुपया दे दो बाबा।
आदमी – शर्म नहीं आती है, इतने हट्टे-कट्टे नौजवान हो काम क्यों नहीं करते हो, भीख क्यों मांगते हो?
फकीर – अच्छा, फिर अपनी बहन का रिश्ता दे दो।

Joke 5:
एक अजनबी ने एक घर का दरवाज़ा खटखटाया.
घर का मालिक बाहर आया तो अजनबी ने कहा- “शायद आप मुझे पहचान नहीं पा रहे हैं …
आज से 10 साल पहले आपने 100 रुपये देकर मेरी सहायता की थी.
मैं आपके उस अहसान को आज तक नहीं भूला हूँ !
”घर का मालिक बोला – “ओह … मैं तो सचमुच भूल गया था …
क्या आप वो 100 रुपये वापस करने आये हैं ?”
.
अजनबी – “जी नहीं, ऐसी कोई बात नहीं! दरअसल मैं इधर से गुजर रहा था
तो सोचा कि 100 रुपये और लेता चलूँ … !!!”
You may also like
बिजनौर में विवाहिता द्वारा पति पर हमला: सनसनीखेज मामला
ट्रंप की टैरिफ नीति की आलोचना पड़ी भारी, पूर्व एनएसए के घर एफबीआई का छापा
सबा खान ने वसीम नवाब से की शादी, साझा की खूबसूरत तस्वीरें
ईसीसी में सामाजिक विषमताओं और यथार्थ को उजागर करती प्रेमचंद की कहानियों का हुआ मंचन
राजा रामकुमार भार्गव स्मारक राज्य 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप 25 अगस्त से