इंटरनेट डेस्क। सुबह का समय हैं और आप भी अगर अपनी गाड़ी में पेट्रोल डीजल लेने के लिए जा रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए है। क्यों कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें 16 अप्रैल 2025 के लिए जारी कर दी गई हैं। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को सुबह-सुबह वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है। ऐसे में आपको दोनों की कीमतों के बारे में पता होना चाहिए। ताजा लिस्ट के मुताबिक, पेट्रोल और डीजल के भाव एक बार फिर कोई संशोधन नहीं हुआ है।
राजस्थान में क्या हैं आज पेट्रोल डीजल की कीमतें
राजस्थान में पेट्रोल की आज औसत कीमत 105.43 रुपये प्रति लीटर है, राजस्थान में कल भी पेट्रोल की कीमत लगभग इतनी ही थी। वहीं राजस्थान में आज भी डीज़ल की औसत कीमत 90.90 रुपये प्रति लीटर है। यानी कल से लेकर अब तक राजस्थान में डीज़ल की कीमतों में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ है।
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 94.72 87.62
मुंबई 103.44 89.97
कोलकाता 103.94 90.76
चेन्नई 100.85 92.44
बेंगलुरु 102.86 91.02
लखनऊ 94.65 87.76
नोएडा 94.87 88.01
गुरुग्राम 95.19 88.05
चंपडीगढ़ 94.24 82.40
पटना 105.18 92.04
pc- NPG news
You may also like
OpenAI और X को बेचने खरीदने की बहस के बाद, सैम ऑल्टमैन बनाने जा रहे हैं एक्स जैसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
पीटीआई-लाइब्रेरियन भर्ती में जीके का पेपर अब तीन मई को
बाड़मेर, बीकानेर और जैसलमेर में हीटवेव का रेड अलर्ट
यात्रियों की सुविधार्थ दाे ट्रेनों में बढ़ाए एक थर्ड एसी व एक शयनयान श्रेणी डिब्बे
Ganga Expressway Toll Tax Update: Drivers Will Have to Pay at Entry and Exit Points—Know the Details