इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून जमकर बरस रहा हैं, मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में अब तक 116 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. शुक्रवार को भी राज्य में कम दबाव के क्षेत्र के कारण कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हुई। प्रदेश के अजमेर, पुष्कर और कोटा में बाढ़ के हालात है। अजमेर में भारी बारिश के कारण हालात ऐसे हैं कि दरगाह शरीफ की जियारत करने आया एक जायरीन पानी के बहाव में बह गया, जिसे लोगों ने बड़ी मुश्किल से बचाया। आज भी मौसम विभाग ने शनिवार को भी 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
जाने कैसा रहा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राजस्थान के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम और एक दो स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश सांगोद (कोटा) में 166.0 मिलीमीटर दर्ज हुई। सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। साथ ही न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग की माने तो शनिवार को कोटा, अजमेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में भारी, अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। विभाग के अनुसार जयपुर, उदयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आए डिप्रेशन सिस्टम की राजस्थान में एंट्री हो गई। इसके असर से राज्य में भारी बारिश का दौर जारी।
pc- hindustan,patrika
You may also like
Sports News- टेस्ट फॉर्मेट में इन खिलाड़ियों ने मारा हैं तिहरा शतक, जानिए इनके बारे में
WTC Record- विश्व के इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सबसे ज्यादा रन, जानिए इनके बारे में
'पाप' करने से पहले किया 'प्रणाम', बिहार में सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया अजब ही नजारा, पुलिस भी हैरान
Mansoon Tips-मानसून के मौसम इन फैब्रिक्स के पहने कपड़े, नहीं होगी खुजली और दूसरे इंफेक्शन
Health Tips- केवल बादाम या अखरोट ही नहीं पिस्ता भी होते हैं स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद, जानिए कैसे करें सेवन