इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस के किशनगढ़ से विधायक विकास चौधरी ने एक ऐसा बयान दिया हैं जो कांग्रेस की नींद उड़ा सकता है। जी हां उनका एक भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तारीफ करते दिख रहे है। भाजपा के दिवंगत मंत्री सांवरलाल जाट की यादगार सभा में उन्होंने राजे की जम कर तारीफ की।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो विकास चौधरी ने वसुंधरा राजे को अपना गुरु तक बता दिया। चौधरी ने कहा, मुझे काफी लोगों ने कहा कि अब तो पार्टी चेंज हो गई, मैंने कहा, हां हो गई, विचार भी चेंज हो गए, मैंने कहा हां, हो गए। लेकिन वसुंधरा जी और सांवरलाल जाट द्वारा दिए गए जो संस्कार हैं, वो नहीं बदले।
उन्होंने कहा, मुझे आज भी याद है, 2018 में जब मैं एक नौजवान था, तब वसुंधरा जी ने मुझे टिकट दिया, भले ही आज मैं कांग्रेस पार्टी से चुनाव जीतकर आया हूं, लेकिन इस सवा छः फुट लंबे इंसान की नींव अगर किसी ने रखी है, तो वो वसुंधरा राजे ने रखी है। गौरतलब है कि विकास चौधरी पहले भाजपा से विधायक रह चुके हैं, साल 2023 में भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो वो कांग्रेस में शामिल हो गए और वर्तमान में अजमेर की किशनगढ़ विधानसभा सीट से विधायक हैं।
pc- thepoliticaltimes.live
You may also like
चिराग पासवान को मिली बम से उड़ाकर जान से मारने की धमकी
मौसा ने तोड़ा भरोसे का रिश्ता, भांजी के कमरे में घुसकर की घिनौनी हरकत, शिकायत करने पर पिता और चाचा ने भी बना लिया '
स्कॉटलैंड में पति को मिली 20 साल की सजा, गर्भवती पत्नी की हत्या का मामला
हैदराबाद में खुदाई में मिली रहस्यमयी तिजोरी का खुलासा
आगरा में प्रेमी की हत्या: मां और प्रेमिका ने मिलकर रची साजिश