इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है। वहीं अब चौथा टेस्ट 23 जुलाई से शुरू होगा। लेकिन इस मैच को जीतने के लिए भारत पर दबाव रहेगा। चौथा मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में रवींद्र जडेजा एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार जडेजा इंग्लैंड में 1000 रन पूरा करने के करीब पहुंच गए हैं अगर वे मैनचेस्टर में 58 रन बना देते हैं तो ये कीर्तिमान अपने नाम कर लेंगे। जडेजा ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में नाबाद 61 रन बनाये लेकिन भारत यह मुकाबला 22 रन से हार गया।
जडेजा का यह लगातार चौथा अर्धशतक था। उन्होंने बर्मिंघम और लॉर्ड्स दोनों में जुड़वां फिफ्टी लगाईं। उनसे पहले इंग्लैंड में लगातार चार 50 प्लस स्कोर बनाने वाले केवल दो भारतीय बल्लेबाज हैं, सौरव गांगुली (2002) और ऋषभ पंत (2022 और 2025)। लॉर्ड्स में आखिरी दिन उनकी नाबाद 61 रन की पारी टेस्ट की चौथी पारी में उनका पहला 50 प्लस स्कोर था।
pc- espncricinfo.com
You may also like
वाराणसी : दो दिवसीय 'युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन' की शुरूआत, चार सत्रों में चर्चा
भ्रष्टाचार के मामले में गांधी-वाड्रा परिवार का समर्थन वाक़ई 'बेमिसाल': केशव प्रसाद मौर्य
सेब के पौधों को काटने की नहीं, अवैध कब्जा हटाने की है बात : शांता कुमार
पार्वती बांध के दस गेट खोले,धौलपुर-बाडी हाईवे पर आवागमन बंद
बेरणिया गांव में वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ पैंथर, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस