अगली ख़बर
Newszop

Jokes: संता को 3-4 लोग पीट रहे थे,उतने में उसका साढूभाई आया, संता – मुझे मारा वो चलेगा, पर खबरदार अगर.. पढ़ें आगे

Send Push

Joke 1:

संता को 3-4 लोग पीट रहे थे,

उतने में उसका साढूभाई आया ।

संता – मुझे मारा वो चलेगा, पर खबरदार अगर

मेरे साढूभाई को हाथ भी लगाया तो…

उनलोगों ने उसके साढूभाई को भी धो डाला…

साढूभाई – अबे साले, तू तो पिट रहा था,

फिर तुने मुझे क्यों पिटवाया…

संता – ताकि बाद में तू ससुराल में जाकर ये बात ना बोले कि,

मुझे 3-4 लोग धो रहे थे ।

Joke 2:

संता एक किराए के कमरे में गया और बोला–
नहीं नहीं… मैं यहा तो बिलकुल नहीं रहूँगा…

इतना छोटा-सा कमरा,

उपर से ना खिड़की, ना बाथरूम और ना ही टोईलेट…

मुझे मेरे पैसे वापस चाहिये बस…

अपार्टमेन्ट का मालिक – अरे पर ये…

सांता – नहीं नहीं… पैसे वापस ही चाहिये मुझे तो बस…

अपार्टमेन्ट का मालिक – अबे गवार आदमी,

ये लिफ्ट है, मकान उपर है…

image

Joke 3:

हमारी शराफत और मासूमियत का

आलम क्या बताये तुम्हें

हम भी उन बच्चों में शामिल थे जो

समझते थे कि,

चुम्मा ले लेने से बच्चा पैदा हो जाता है…

Joke 4:

एक प्लेन तूफान में फँस गया…

पायलट ने कहा – किसी को बचने की दुआ आती है क्या ?

एक बाबा खुश होकर बोला – जी हाँ, मुझे आती है ।

पायलॉट – तो ठीक है बाबा…

आप दुआ करते बैठिये, एक पेराशूट कम है ।

image

Joke 5:

पति को भोजपुरी बोलने का भूत सवार हुआ ।

कहीं से उसने एक शायरी सुनी,

और उसने अपनी पत्नी को वो भोजपुरी शायरी सुनाई….

अर्ज है…

ताजमहल कउन चीज बा,

हम एकरो से बड़ इमारत बनवा देब,

मुमताज तो मर के दफन भइल रहे,

तोके ससुरी हम जिंदे दफना देब…

पति अब ICU में है…

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें