इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और संगीता बिजलानी कभी कए दूसरे के साथ में रिलेशनशिप में थे। बताया जाता हैं कि दोनों की शादी के कार्ड भी छप गए थे लेकिन फिर इनका ब्रेकअप हो गया। हालांकि दोनों के बीच आज भी गहरी दोस्ती कायम है। इन सबके बीच बीते दिन संगीता बिजलानी ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया।
बता दें कि इस बर्थ डे पार्टी में सलमान खान से लेकर कई सेलेब्स पहुंचे, हालांकि फोटोग्राफरों के लिए पोज़ देते समय सलमान काफी उदास दिखे। इस दौरान सुपरस्टार ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम जींस में डैशिंग लग रहे थे, वह काफी फिट दिख रहे थें।
ऐसे में कैमरों के लिए पोज़ देते हुए सलमान काफी सीरियस नजर आ रहे थे उनके हाव-भाव ने फैंस और पैपराज़ी का ध्यान खींचा। हालांकि, जब उन्होंने एक नन्हे फैन को देखा और बच्चे से बातचीत करने लगे, तो उनका मूड बदल गया।
pc- india today
You may also like
"जितनी गोली मारनी है मार!"—पति की जान लेते समय प्रेमी से क्या बोली बीना? सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे
खून गाढ़ा है या पतला किस टेस्ट से चलता है पता? एक्सपर्ट से जानें '
भोलेनाथ की कृपा चाहिए तो इन नियमों के साथ पहनें रुद्राक्ष, वरना हो सकते हैं नुकसान '
ओडिशा में प्राकृतिक संसाधनों की हो रही लूट, आदिवासियों का छिना जा रहा हक: मल्लिकार्जुन खड़गे
ट्रेडिशनल मेडिसिन में भारत और डब्ल्यूएचओ मिलकर कर रहे व्यापक काम : डॉ. गीता कृष्ण गोपालकृष्ण पिल्लै