इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज हमेशा याद रखी जाएगी। भारतीय युवा टीम ने अप्रत्याशित प्रदर्शन करते हुए पांच मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म की है। इस सीरीज में मोहम्मद सिराज ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। जिन्होंने पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा ओवर फेंके और सबसे ज्यादा 23 विकेट अपने नाम किए।
मिलेगा अलग से इनाम
वैसे, ओवल टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी में सिराज ने गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए और भारत को हारा हुआ मैच जिता दिया। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए बीसीसीआई ने उन्हें अतिरिक्त प्राइज मनी देने का फैसला किया है।
हर विकेट के लिए मिलेगा अलग से पैसा
जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाने के लिए मोहम्मद सिराज को अतिरिक्त राशि देने का निर्णय लिया है। जहां एक टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल सभी प्लेयर्स को बतौर मैच फीस 15-15 लाख रुपये मिलते हैं। वहीं, ओवल टेस्ट में शानदार गेंदबाजी कर पांच विकेट चटकाने के लिए सिराज को प्रति विकेट एक लाख यानी पांच लाख रुपए अतिरिक्त प्राइज मनी देने का फैसला किया है।
pc- espncricinfo.com
You may also like
सांप के बिल से लेकर तोता तकˈ अच्छे भाग्य और बेशुमार दौलत का संकेत देते हैं ये 7 सपने
Election Commission: वोट चोरी मामले में EC ने राहुल गांधी से कहा- एफिडेविट पर साइन करें या फिर देश से माफी मांग ले
बाराबंकी सड़क हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख, 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान
वाह री किस्मत! खुली थी 75 लाखˈ की लॉटरी, महिला ने कूड़ा समझकर फेंक दिया बाहर, जाने फिर क्या हुआ
वेब सीरीज 'सलाकार' के नवीन कस्तूरिया बोले, 'मैं मुकेश ऋषि की अदाकारी में खो जाता था'