Regional
Next Story
Newszop

Rajasthan: बेनीवाल के बयान के बाद बढ़ी सियासी गर्मी, दिव्या मदेरणा ने दिया ऐसा जवाब की नागौर सांसद के....

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के दौरान नेता एक-दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं। जैसे जैसे चुनावी डेट पास आ रही हैं वैसे वैसे महौल बनता जा रहा है। ऐसे में  खींवसर उपचुनाव में नागौर सांसद ने कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव दिव्या मदेरणा पर निशाना साधा है। बेनीवाल ने दिव्या मदेरणा के पिता की विवादित सीडी का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसी सीडी आज भी लोग देखते हैं, और दिव्या मदेरणा को शर्म के कारण कुएं में डूब मरना चाहिए।

image

दिव्या मदेरणा ने क्या कहा
दिव्या मदेरणा ने बेनीवाल के इस बयान को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने लिखा, “क्या मुझे सचमुच कुएं में डूबकर मर जाना चाहिए? मेरे ही समाज के एक निर्वाचित सांसद सार्वजनिक सभा में मेरी मृत्यु की कामना कर रहे हैं, उन्हें दुख है कि मैं अब भी जीवित हूं, मैं भी इसी समाज की बेटी हूं, और बेटियां सबकी सांझी होती हैं, मैं पूरे किसान समाज से पूछना चाहती हूं कि मैंने ऐसा कौन-सा अपराध किया है कि मुझे मर जाना चाहिए? दिव्या ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा कि उन्होंने ओसियां और राजस्थान के किसानों की आवाज हमेशा ईमानदारी और निष्ठा से उठाई है।

image

बेनीवाल ने क्या कहा
ओसियां में इलेक्शन प्रचार के दौरान बेनीवाल ने एक जनसभा में कहा, दिव्या मदेरणा कहती हैं, कि रात्रि के 4 बजे लोगों के घर-घर जाकर हाथ जोड़ रहे हैं, क्या मैं उनके घर जाकर 4 बजे घंटी बजाने गया था? वे कहां जाती हैं, इससे मुझे कोई मतलब नहीं, यह चुनाव बीजेपी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बीच है, लेकिन कांग्रेस के नेता यहां बीजेपी के उम्मीदवारों को जिताने में जुटे हैं। दिव्या बार-बार अपने पिता और दादा की उपलब्धियों का जिक्र करती रहती हैं. मैं कहता हूं कि उनके पिता और दादा ने इस इलाके के लिए कुछ खास नहीं किया। अगर किया होता, तो नागौर के लोग आज दक्षिण भारत में रोजगार तलाशने को मजबूर न होते।

pc-globalherald.news, tv9,swarajyamag.com
 

Loving Newspoint? Download the app now