इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक बड़ी घटना सामने आई है। इस घटना को सामने आने के साथ ही हर कोई हैरान और परेशान है। जानकारी के अनुसार मुरलीपुरा थाना क्षेत्र के विजयबाड़ी इलाके में एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। हत्या का तरीका भी बेहद खौफनाक था। आरोपी बेटे ने कैंची से गला रेतकर पिता की जान ले ली।
क्या हुआ था
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 53 वर्षीय रमेश प्रजापत के रूप में हुई है, जो पेशे से टेलर था। आरोपी बेटा 27 वर्षीय आशीष प्रजापत एक हार्डवेयर की दुकान पर काम करता है। बताया जा रहा है कि पिता रमेश शराब के आदी थे और नशे में आए दिन घर में विवाद करते थे। इसी बात से परेशान होकर बेटे ने यह खतरनाक कदम उठाया। मुरलीपुरा थानाधिकारी ने बताया कि हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
परेशान था बेटा
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ में आशीष ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि पिता की रोज-रोज की शराबखोरी और गाली-गलौच से वह मानसिक रूप से टूट चुका था। गुस्से में आकर उसने पास पड़ी कैंची उठाई और गले पर वार कर दिया। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है।
pc- thoughtco.com