इंटरनेट डेस्क। अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला लगभग 18 दिनों के बाद स्पेस से लौट रहे है। उन्होंने अपने फेयरवेल स्पीच में कहा कि भारत अंतरिक्ष से महत्वाकांक्षा, निडरता, आत्मविश्वास और गर्व से भरा नजर आता है। शुक्ला ने भारत के प्रथम अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के 1984 में कहे शब्दों को दोहराते हुए कहा, आज भी भारत ऊपर से सारे जहां से अच्छा दिखता है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर एक्सिओम-4 मिशन के अंतरिक्ष यात्रियों के लिए आयोजित विदाई समारोह में यह कहा।
क्या कहा शुक्ला ने
मीडिया रिपोटर्स की मानरे तो शुक्ला ने आईएसएस में अपने प्रवास का जिक्र करते हुए कहा, यह मुझे जादुई सा लगता है... यह मेरे लिए एक शानदार यात्रा रही है। भारतीय अंतरिक्ष यात्री ने कहा कि वह अपने साथ बहुत सारी यादें और सीख लेकर जा रहे हैं, जिन्हें वह अपने देशवासियों के साथ साझा करेंगे। आईएसएस पर 18 दिन के गहन वैज्ञानिक प्रयोगों के बाद शुभांशु शुक्ला और एक्सिओम-4 मिशन के तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों की विदाई हो गई।
वापसी यात्रा शुरू करेंगे
सोमवार को पृथ्वी के लिए अपनी वापसी यात्रा शुरू करेंगे। शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री- कमांडर पैगी व्हिटसन, पोलैंड एवं हंगरी के मिशन विशेषज्ञ स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की और टिबोर कापू, ‘एक्सिओम-4 मिशन’ के तहत 26 जून को अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे थे। अंतरिक्ष यात्री सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 7.05 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 4.35 बजे) से आईएसएस से धरती के लिए बाहर निकलने की तैयारी कर रहे हैं।
pc- news18 hindi
You may also like
वर्ल्ड एथलेटिक्स एथलीट्स कमीशन चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा
उप्र परिवहन के बाबू संग निजी बस संचालक ने की मारपीट,एआरएम को धमकाया,मुकदमा दर्ज
एसबीआई में कोटेड गोल्ड और मिलावटी गोल्ड रखा और 8 लाख से ज्यादा का ऋण लिया
उतार-चढ़ाव के बीच मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निवेशकों ने की 80 हजार करोड़ की कमाई
गिरिराज सिंह ने टोक्यो में इंडिया ट्रेंड फेयर का उद्घाटन किया, कई उच्च स्तरीय बैठकें कीं