इंटरनेट डेस्क। बिहार में लगभग 3 महीने के बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे, इसके लिए राजनीतिक तैयारियां शुरू हो चुकी है। वहीं बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने आगामी विधानसभा चुनावों से पहले विकास वंचित इंसान पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान किया है। पटना में मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप ने कहा, वे हमारे पुराने मित्र हैं जो अब हमारे साथ जुड़ रहे हैं, एक दोस्त अब सहारा बन रहा है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो तेज प्रताप ने कहा, कई दलों के प्रतिनिधि यहां मौजूद हैं और सभी ने टीम तेज प्रताप का समर्थन करने पर सहमति जताई है, हम आगे की लड़ाई साथ मिलकर लड़ेंगे। हमें पता है कि आगे की लड़ाई चुनौतीपूर्ण होगी, कई लोग सोच रहे होंगे कि इस लड़ाई में हम बर्बाद हो जाएंगे, लेकिन हमारी एकजुटता ही हमारी ताकत है।
गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं और पहले भी कई बार अपनी अलग राजनीतिक राह चुनने के संकेत दे चुके हैं। तेज प्रताप यादव को 25 मई 2025 को राष्ट्रीय जनता दल से निष्कासित कर दिया गया था। उनके पिता और आरजेडी प्रमुख, लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पारिवारिक मूल्यों का उल्लंघन करने के आरोप में छह साल के लिए पार्टी और परिवार दोनों से बाहर कर दिया था।
PC- aaj tak
You may also like
बच्चों के डॉक्टर और करतूत ऐसी, सीसीटीवी में सब दिख गया, कैसे-कैसे लोग हैं यहां पर?
Rajasthan: भजनलाल सरकार का बड़ा एक्शन, भ्रष्टाचार में लिप्त 55 अधिकारियों के खिलाफ की कार्रवाई, पेंशन को भी किया...
गंदे इंडियन, भारत वापस जाओ... आयरलैंड में भारतीय मूल की 6 साल की बच्ची पर नस्लवादी हमला, लड़कों के झुंडे ने पीटा
बिहार के 'अर्जुन' नीतीश कुमार: मुख्यमंत्री की तारीफ में मंत्री अशोक चौधरी ने किए जोरदार कसीदे
अरुंधती रॉय की आजादी समेत जम्मू-कश्मीर पर लिखी गई 25 किताबों पर बैन, मार्केट से जब्त करने का आदेश, जानिए वजह