इंटरनेट डेस्क। राज्यसभा के लिए रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने चार लोगों को मनोनित किया हैं और ये चारों ही अपने आप में बड़ी हस्तियां है। जी हां राज्यसभा के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता उज्ज्वल निकम, समाजसेवी सदानंदन मास्टर, पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला एवं इतिहासकार मीनाक्षी जैन को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है।
4 लोगों को राज्यसभा के लिए मनोनित किया
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राज्यसभा में सदस्यों की कुल संख्या 245 होती है। इनमें 233 निर्वाचित होते हैं। शेष 12 को राष्ट्रपति द्वारा कला, साहित्य, विज्ञान एवं समाज सेवा जैसे क्षेत्रों में विशिष्ट कार्यों के आधार पर मनोनीत किया जाता है। चार के मनोनयन के बाद राज्यसभा में अब यह कोटा पूरा हो गया है।
पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
खबरों की माने तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मनोनीत विशिष्ट व्यक्तियों वरिष्ठ अधिवक्ता उज्ज्वल निकम, समाजसेवी सदानंदन मास्टर, पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला एवं इतिहासकार मीनाक्षी जैन को को बधाई दी है। महाराष्ट्र के जलगांव में जन्मे उज्ज्वल देवराव निकम एक सफल वकील हैं। पद्मश्री से सम्मानित भी हैं। भाजपा ने उन्हें लोकसभा चुनाव में उत्तरी मुंबई से भी प्रत्याशी बनाया था, लेकिन कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ से वे चुनाव हार गए थे। मुंबई में बम ब्लास्ट के दोषियों और अजमल कसाब को फांसी की सजा दिलाने में निकम की कानूनी भूमिका अहम रही थी।
pc- vistaarnews.com
You may also like
बिहार विधानसभा चुनाव : चुनाव आयोग ने क्रांति प्रकाश झा और नीतू चंद्रा को बनाया स्टेट स्वीप
प्रधानमंत्री के लिए राष्ट्र व देश सर्वोपरि : प्रो. एस पी सिंह बघेल
रिश्वतखोरी मामले में सीबीआई का बड़ा एक्शन, आयकर विभाग के सहायक निदेशक समेत तीन गिरफ्तार
NZ vs SA 2nd T20: टिम रॉबिन्सन की शानदार 75 रनों की पारी और डफी-हेनरी की गेंदबाज़ी से न्यूज़ीलैंड ने साउथ अफ्रीका को ट्राई-सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में 21 रन से हराया
सेना ने लद्दाख में स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण किया