इंटरनेट डेस्क। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक बड़ी ही विचलित कर देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों के होश फाख्ते हो गए। जी हां यहां एक दर्दनाक वारदात हुई, प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने दिनदहाड़े बीच चौराहे पर युवती की बेरहमी से हत्या कर दी, यह घटना बैहर थाना क्षेत्र के आमगांव गांव की है, जहां सुबह करीब 10 बजे लोगों के सामने यह सनसनीखेज घटना घटी।
जाने क्या हुआ था
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मृतका का नाम शीतल उर्फ रितु भंडारकर बताया जा रहा है, जिसकी उम्र करीब 22 साल थी और वह आमगांव की ही रहने वाली थी, शीतल बैहर की एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में काम करती थी, रोज की तरह वह सोमवार को भी काम के लिए घर से निकली थी, लेकिन जैसे ही वह गांव के चौराहे पर पहुंची, वहां पहले से मौजूद आरोपी रोशन सार्वे से उसकी किसी बात को लेकर बहस हो गई। बहस के कुछ ही मिनटों में स्थिति बिगड़ गई और आरोपी युवक ने तेज धारदार चाकू से शीतल का गला रेत दिया।
बैठा रहा वहीं
मीडिया रिपोटर्स की माने तो वारदात के बाद आरोपी ने मृतका का सिर अपने पैरों पर रख लिया और कुछ देर तक वहीं बैठा रहा, यह दृश्य देखकर गांव में दहशत फैल गई और लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, लेकिन तब तक शीतल की मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही बैहर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया।
pc- aaj tak
You may also like

टीम इंडिया के स्पिनर्स से पहले इस गेंदबाज से बचना होगा... साउथ अफ्रीका के लिए बड़ी टेंशन, तहस-नहस कर देगा ये बॉलर

Today's Chanakya Bihar Exit Poll 2025: टुडे चाणक्य के एग्जिट पोल में भी नीतीश कुमार की वापसी, तेजस्वी को बड़ा झटका, देखें किसे कितनी सीट

नेत्र तर्पण: आंखों को आराम देने का प्रभावी तरीका, थकान, दर्द और जलन हो जाती है गायब

गलती से च्युइंगमˈ निगल ली तो क्या होगा? फट पड़ेगा पेट या बाहर निकलेगी सलामत? जानिए सच्चाई जो सबको चौंका देगी!﹒

नीना गुप्ता को पसंद आए केंद्रीय मंत्री के विचार, बोलीं-वरिष्ठ नागरिकोंं को बूढ़ा नहीं जेन जी प्लस कहें




