नई दिल्ली। मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा से मुंबई क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की जिसमें उसने कई अहम खुलासे किए हैं। तहव्वुर राणा ने बताया है 2008 में जब में हमला हुआ, उस समय वह खुद भी मुंबई में मौजूद था। उसने कबूल किया है कि वह इस आतंकी साजिश का हिस्सा था। इससे साथ ही उसने यह भी माना है कि वह पाकिस्तानी सेना का एजेंट था। राणा के मुताबिक खलीज युद्ध (गल्फ वॉर) के दौरान उसे सउदी अरब भी भेजा गया था। उसने बताया कि मुंबई में अपने इमिग्रेशन फर्म का सेंटर खोलने का उसका खुद का विचार था।
तहव्वुर राणा के कबूलनामे से जुड़ा यह खुलासा आजतक ने अपनी रिपोर्ट में किया है। राणा के मुताबिक लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन होने के साथ जासूसी का काम करता है। राणा ने बताया कि उसका दोस्त डेविड कोलमेन हेडली लश्कर के लिए कई बार ट्रेनिंग ले चुका था। तहव्वुर राणा ने माना है कि उसने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और कुछ अन्य जगहों की कई बार रेकी की थी। राणा के अनुसार मुंबई 26/11 हमले को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ मिलकर अंजाम दिया गया था। आपको बता दें तहव्वुर राणा फिलहाल एनआईए की कस्टडी में दिल्ली की तिहाड़ जेल की स्पेशल सेल में बंद है। राणा को इसी साल 10 अप्रैल को अमेरिका से प्रत्यर्पित करके भारत लाया गया है।
प्रत्यर्पण से बचने के लिए राणा ने अमेरिका में हर तरह के हथकंडे अपनाए थे मगर उसकी याचिका को अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था। जिसके बाद उसके भारत प्रत्यर्पण का रास्ता साफ हो गया। राणा ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई थी कि वो एक पाकिस्तानी मुसलमान है और उस पर मुंबई हमले का आरोप है, ऐसे में उसने अपनी जान पर खतरा बताया था। उसने कहा था कि अगर उसे भारत प्रत्यर्पित किया गया तो वहां उसको अत्यधिक यातना का सामना करना पड़ेगा। साथ ही उसने अपनी गंभीर बीमारियों का भी हवाला देते हुए कहा था कि उसका भारत प्रत्यर्पण मौत की सजा के जैसा होगा।
The post Tahawwur Rana Made Many Revelations During Interrogation : पाकिस्तानी सेना का एजेंट था तहव्वुर राणा, मुंबई क्राइम के समक्ष पूछताछ में कबूला, किए और भी कई खुलासे appeared first on News Room Post.
You may also like
Mel B की शादी के बाद मोरक्को में दूसरी समारोह की तैयारी
Vivo X Fold 5 और X200 FE: लॉन्च डेट हुई लीक, कीमत, और फीचर्स जानकर चौक जायेंगे आप!
मणिपुर में राज्यपाल भल्ला के हरित संदेश के साथ वन महोत्सव का समापन, 'एक पेड़ मां के नाम 2.0' का अनावरण
उप मुख्य सचेतक ने किया सड़कों का निरीक्षण
राज्य स्तरीय पंडित चंद्रधर शर्मा गुलेरी जयंती का आयोजन