नई दिल्ली। मोदी सरकार ने अब तुर्की पर डिजिटल एक्शन लेते हुए वहां के सरकारी टीवी चैनल टीआरटी वर्ल्ड के सोशल मीडिया एकाउंट एक्स को भारत में बैन कर दिया है। भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया घटनाक्रम में तुर्की ने पाकिस्तान का साथ देते दिया था। वहीं टीआरटी वर्ल्ड के माध्यम से भारत विरोधी झूठा प्रोपेगेंडा फैलाया गया तथा ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी भ्रामक खबरें चलाई थीं। भारत ने यह कार्रवाई ऐसे समय पर की है जब तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने कहा, हम अच्छे और बुरे समय में पाकिस्तान के भाईचारे वाले लोगों के साथ खड़े रहेंगे।
आपको बता दें कि भारत में तुर्की के बॉयकॉट की आवाज बुलंद हो रही है। पुणे के फल व्यापारियों ने तुर्की के सेब का बहिष्कार कर दिया है। वहीं बहुत से भारतीय जो छुट्टियों में तुर्की जाने का प्लान कर रहे थे उन्होंने भी अपनी बुकिंग कैंसिल कर दी है। इसके अलावा तुर्की से आने वाले मारबल का भी अब विरोध हो रहा है और अब वहां का मारबल ना मगांने का फैसला किया गया है। वहीं कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने भारतीयों से तुर्की में जाकर डेस्टिनेशन वेडिंग ना करने की मांग की है। इन सबके बीच तुर्की के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान के प्रति दोस्ती का खुलकर इजहार किया है।
एर्दोगन ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, मेरे प्यारे भाई शहबाज, तुर्की और पाकिस्तान के संबंध दुनिया के उन चंद देशों में से हैं, जिनके बीच सच्चे भाईचारे, मित्रता और परस्पर विश्वास की एक मिसाल कायम है। यह सिर्फ राजनीतिक रिश्ता नहीं, बल्कि सांस्कृतिक, सामाजिक और ऐतिहासिक दृष्टिकोण से भी ज्यादा गहरा है। हम पाकिस्तानी की समझदारी और धैर्यपूर्ण नीति की सराहना करते हैं। एर्दोगन ने आगे लिखा, मैं हमारे मित्र पाकिस्तान को दिल से शुभकामनाएं देता हूं, ‘पाकिस्तान-तुर्की दोस्ती जिंदाबाद।‘ वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है।
The post appeared first on .
You may also like
इन 3 राशियों से माँकाली हुई खुश, दूर कर देंगी कुंडली में मौजूद दोष जीवन बनेगा खुशहाल
जयपुर एयरपोर्ट पर उड़ानों का संकट! 4 फ्लाइट रद्द और सीजफायर के बाद भी चंडीगढ़ के लिए नहीं शुरू हुई हवाई सेवा
Bharat mein 'Boycott Turkey' अभियान तेज़, व्यापारियों का तुर्की कंपनियों और एसईबी से किनारा
Mumbai-Ahmedabad bullet train pariyojana: यात्री संख्या के आकलन हेतु महत्वपूर्ण घोषणा
धौलपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी! 5 ट्रकों में ठूंसे गए 133 पशु बरामद, 5 तस्कर गिरफ्तार, रूटीन चेकिंग में हुआ पर्दाफाश