Next Story
Newszop

UNSC Report On Pahalgam Terror Attack : लश्कर के समर्थन के बिना पहलगाम हमला संभव नहीं था, टीआरएफ ने जारी की थी फोटो, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की रिपोर्ट में खुलासा

Send Push

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक रिपोर्ट में 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बारे में बड़ा खुलासा किया गया है। संरा की प्रतिबंध निगरानी टीम का कहना है कि द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने दो बार हमले की जिम्मेदारी ली थी और एक तस्वीर भी जारी की थी। इसके साथ ही संरा ने स्पष्ट रूप से यह भी कहा है कि पाकिस्तान लश्कर ए तैयबा के समर्थन के बिना इस हमले को अंजाम नहीं दिया जा सकता था। इस प्रकार से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध निगरानी समिति ने अपनी रिपोर्ट में पाकिस्तान की पोल खोल दी है।

यूएन की मॉनिटरिंग टीम की मंगलवार को जारी 36वीं रिपोर्ट में बताया गया है कि पहलगाम आतंकी हमले वाले दिन ही टीआरएफ ने इसकी जिम्मेदारी ले ली थी। साथ ही हमले से संबंधित एक फोटो भी जारी की गई थी। अगले दिन 23 अप्रैल को टीआरएफ ने दोबारा हमले की जिम्मेदारी ली लेकिन बाद में 26 अप्रैल को वो अपने बयान से पलट गया। इसके बाद न तो टीआरएफ और न ही अन्य किसी आतंकी संगठन के द्वारा पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली गई। निगरानी टीम ने यह भी बताया है टीआरएफ को हमले के लिए लश्कर ने मदद की थी।

image

आपको बता दें कि भारत शुरू से ही पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की बात कर रहा है। हाल ही में अमेरिका ने भी टीआरएफ को वैश्विक आतंकवादी संगठन घोषित किया है। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट ऐसे समय पर आई है जब कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा था हम टीआरएफ को आतंकी संगठन नहीं मानते। उन्होंने यह भी स्वीकारा था कि जब संयुक्त राष्ट्र की तरफ से पहलगाम आतंकी हमले की निंदा वाला बयान जारी किया गया था तो उससे टीआरएफ का नाम हटवाने के लिए पाकिस्तान ने हस्तक्षेप किया था।

The post UNSC Report On Pahalgam Terror Attack : लश्कर के समर्थन के बिना पहलगाम हमला संभव नहीं था, टीआरएफ ने जारी की थी फोटो, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की रिपोर्ट में खुलासा appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now