नई दिल्ली। अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वार्ता बेनतीजा रहने के बाद अब ट्रंन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को फोन किया और उनको अमेरिका बुलाया है। ट्रंप ने जेलेंस्की के अलावा नाटो लीडर्स से भी बातचीत की है। ट्रंप के साथ अपनी बातचीत के बारे में खुद वोलोदिमीर जेलेंस्की ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारी लंबी और सार्थक बातचीत हुई। जेलेंस्की ने बताया कि वो सोमवार 18 अगस्त को वाशिंगटन डीसी में राष्ट्रपति ट्रंप से मिलेंगे। जेलेंस्की ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के मुलाकात के दौरान रूस के द्वारा यूक्रेन के लोगों की हत्याओं और युद्ध को समाप्त करने से संबंधित सभी विवरणों पर चर्चा करूंगा। मैं इस निमंत्रण के लिए उनका आभारी हूं।
We had a long and substantive conversation with @POTUS. We started with one-on-one talks before inviting European leaders to join us. This call lasted for more than an hour and a half, including about an hour of our bilateral conversation with President Trump.
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) August 16, 2025
Ukraine reaffirms… pic.twitter.com/64IPVhtFaB
ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत के बारे में जेलेंस्की बोले, हमने यूरोपीय नेताओं को आमंत्रित करने से पहले आमने-सामने की बातचीत से शुरुआत की। यह बातचीत डेढ़ घंटे से ज़्यादा समय तक चली, जिसमें राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हमारी लगभग एक घंटे की द्विपक्षीय बातचीत भी शामिल थी। यूक्रेन शांति स्थापित करने के लिए पूरी ताकत से काम करने की अपनी तत्परता की पुष्टि करता है। राष्ट्रपति ट्रंप ने रूसी नेता पुतिन के साथ अपनी बैठक और उनकी चर्चा के मुख्य बिंदुओं के बारे में जानकारी दी। यह महत्वपूर्ण है कि अमेरिका की ताकत का स्थिति के विकास पर प्रभाव पड़े।
जेलेंस्की ने कहा, हम यूक्रेन, अमेरिका और रूस के बीच त्रिपक्षीय बैठक के राष्ट्रपति ट्रंप के प्रस्ताव का समर्थन करते हैं। यूक्रेन इस बात पर जोर देता है कि प्रमुख मुद्दों पर नेताओं के स्तर पर चर्चा की जा सकती है और इसके लिए त्रिपक्षीय प्रारूप उपयुक्त है। यह महत्वपूर्ण है कि अमेरिका के साथ मिलकर विश्वसनीय सुरक्षा गारंटी सुनिश्चित करने के लिए यूरोपीय हर स्तर पर शामिल हों। हमने यूक्रेन की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अमेरिकी भागीदारी के संबंध में सकारात्मक संकेतों पर भी चर्चा की। हम सभी साझेदारों के साथ अपनी स्थिति का समन्वय जारी रखेंगे। मैं उन सभी का धन्यवाद करता हूं जो मदद कर रहे हैं।
The post Donald Trump Will Meet Volodymyr Zelensky : डोनाल्ड ट्रंप की अब वोलोदिमीर जेलेंस्की से होगी मुलाकात, दोनों नेताओं के बीच फोन पर हुई लंबी बातचीत appeared first on News Room Post.
You may also like
OOPS Moment का शिकार हुईं ये 3 एक्ट्रेस एक काˈ दिखा अंडरगारमेंट तो किसी का…
जब भारत के खिलाफ पाकिस्तान की तरफ से मैदान मेंˈ उतरे सचिन तेंदुलकर। जानें क्यों
गर्भधारण नहीं हो रहा तो आप इस पोस्ट को पढनेˈ से ना चूके और शेयर ज़रूर करें ताकि और लोग भी फायदा उठा सकें
Shahid Kapoor और Kangana Ranaut के किसिंग सीन की अनकही कहानी
मौत का स्वाद! बहू ने ससुराल को खत्म करने कीˈ साजिश रची आटे में मिलाया जहर फिर हुआ ऐसा कि सब दंग रह गए…