पटना। चुनावी रणनीतिकार का काम करने के बाद जन सुराज पार्टी बनाने वाले प्रशांत किशोर उर्फ पीके ने आखिरकार एलान कर दिया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में वो किस सीट से सियासी अखाड़े में उतरेंगे। प्रशांत किशोर ने बुधवार को औपचारिक तौर पर बताया कि वो बिहार के रोहतास जिले की करगहर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। इससे पहले प्रशांत किशोर लगातार यही कहते रहे कि पार्टी अगर उनको बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने को कहेगी, तभी वो मैदान में उतरेंगे। प्रशांत किशोर के उस वक्त दिए बयान के बाद से लग रहा था कि वो बिहार विधानसभा चुनाव में उतरकर सियासत में सीधे अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बिहार की करगहर सीट जीती थी।
प्रशांत किशोर पहले अमेरिका में नौकरी करते थे। साल 2014 में उनकी सियासत में एंट्री उस वक्त हुई, जब पहली बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव लड़ा। प्रशांत किशोर को बीजेपी ने चुनावी रणनीतिकार की जिम्मेदारी सौंपी और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन कर पहली बार अपने दम पर लोकसभा में बहुमत हासिल किया। इसके बाद प्रशांत किशोर ने आईपीएसी नाम से कंपनी बनाई। बीजेपी में बात न बनने पर उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार का दामन थामा। नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर को जेडीयू का उपाध्यक्ष भी बनाया, लेकिन यहां भी ज्यादा दिन बात नहीं बनी। नीतीश का साथ छोड़ प्रशांत किशोर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की टीएमसी और फिर पंजाब में तत्कालीन सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से जुड़े।
अमरिंदर सिंह से भी प्रशांत किशोर का साथ छूटा और इसके बाद चुनावी रणनीतिकार के दौरान मिले अनुभव के आधार पर पीके ने जन सुराज की स्थापना की। जन सुराज के बैनर तले प्रशांत किशोर ने 2024 में बिहार के तमाम इलाकों का दौरा किया। प्रशांत किशोर बिहार में शराबबंदी के सख्त खिलाफ रहे हैं। उन्होंने एक बार कहा था कि अगर बिहार में जन सुराज की सरकार बनी, तो पहली कैबिनेट बैठक में ही शराबबंदी को खत्म किया जाएगा। प्रशांत किशोर लगातार बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव पर निशाना भी साधते रहे हैं। प्रशांत किशोर ने लगातार ये आरोप लगाया है कि बिहार के लोगों को इन दलों ने आज तक छला है। वो बिहार से युवाओं के पलायन और कानून-व्यवस्था के मुद्दों पर भी नीतीश कुमार और उनसे पहले की सरकारों को घेरते रहे हैं।
The post Prashant Kishor To Contest Bihar Assembly Election: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का किया एलान, सियासत में पहली बार इस सीट से आजमाएंगे किस्मत appeared first on News Room Post.
You may also like
BREAKING: GST की अब दो ही दरें 5% और 18%, नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी
उत्तराखंड में छात्र ने टीचर को गोली मारी: शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल
रांची विवि के जनजातीय भाषा विभाग के करम महोत्सव में झूमे श्रद्धालू
जाति – धर्म से ऊपर थे दिशोम गुरू, सबों को साथ लेकर चलते थे : अनुज
हेमंत सरकार के लिए महिला सुरक्षा और भ्रष्टाचार कोई मुद्दा नहीं: प्रदीप वर्मा