पटना। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। इस वजह से सत्तारूढ़ नीतीश कुमार की सरकार की तरफ से बिहार के लोगों को तोहफे ही तोहफे मिल रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार ने अब राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का एलान किया है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट कर मुफ्त बिजली देने का एलान किया है। नीतीश कुमार ने अपने पोस्ट में कहा है कि शुरू से ही वो सस्ती बिजली दे रहे हैं। अब घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। जुलाई से ही मुफ्त बिजली देने की योजना को लागू किया गया है। खास बात है कि विपक्ष के महागठबंधन ने सरकार बनने पर हर महीने 250 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का एलान किया है।
हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। हमने यह…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 17, 2025
सीएम नीतीश कुमार सरकार ने बीते कुछ दिनों में बिहार के लिए कई योजनाओं का एलान किया है। नीतीश कुमार ने अगले 5 साल में 1 करोड़ नौकरी देने का फैसला भी कैबिनेट की बैठक में किया। इसके अलावा वृद्धावस्था पेंशन में बढ़ोतरी का फैसला भी नीतीश कुमार ने किया है। सरकारी स्कूलों में टीचरों की भर्ती का आदेश भी बिहार में जारी हुआ है। कुल मिलाकर नीतीश कुमार धड़ाधड़ योजनाओं का एलान कर रहे हैं और इससे चुनाव में विपक्षी महागठबंधन के लिए मुश्किल खड़ी करते दिख रहे हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में नीतीश कुमार सरकार बिहार के लोगों के लिए और भी कई योजनाओं का एलान कर सकते हैं।
बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए इसी साल चुनाव होने हैं। एक तरफ सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए है। वहीं, लालू यादव की आरजेडी के नेतृत्व में विपक्ष का महागठबंधन चाहता है कि नीतीश कुमार को बिहार विधानसभा के चुनाव में पटकनी देकर वो सत्ता हासिल करे। महागठबंधन की तरफ से लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। वहीं, नीतीश की जेडीयू और बीजेपी के अलावा केंद्र सरकार में मंत्री चिराग पासवान और जीतनराम मांझी ने दावा किया है कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार ही सत्ता संभालने वाली है।
The post Free Electricity Scheme In Bihar: बिहार की जनता को सीएम नीतीश कुमार ने एक और बड़ा तोहफा दिया, हर महीने घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी appeared first on News Room Post.
You may also like
ओपन 2025: दूसरे राउंड में ली और हार्मन शीर्ष पर, मैकइलरॉय की उम्मीदें बरकरार
ट्रंप ने रूपर्ट मर्डोक, द वाल स्ट्रीट जर्नल, न्यूजकॉर्प पर दायर किया मुकदमा, हर्जाना मांगा 10 अरब डॉलर
EWS Certificate- देश के ये लोग बनवा सकते हैं EWS सर्टिफिकेट, जानिए इससे मिलने वाले लाभों के बारे में
Passport Tips- क्या पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने जा रहे हैं, तो इन दस्तावेजों की पड़ेगी आपको जरूरत
Paras Hospital Murder: चंदन मिश्रा हत्याकांड में 5 अरेस्ट, पश्चिम बंगाल से STF ने दबोचा