Top News
Next Story
Newszop

अमेजन ने समीर कुमार को भारत का 'कंट्री मैनेजर' किया नियुक्त

Send Push

नई दिल्‍ली, 18 सितंबर (हि.स.)। ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्‍गज कंपनी अमेजन ने समीर कुमार को भारत का ‘कंट्री मैनेजर’ नियुक्त करने का ऐलान किया है। कुमार मौजूदा ‘कंट्री मैनेजर’ मनीष तिवारी की जगह लेंगे। वे एक अक्टूबर से भारत की परिचालन संबंधी जिम्मेदारियां संभालेंगे।

कंपनी ने बुधवार को शीर्ष नेतृत्व में बदलाव की जानकारी देते हुए कहा है कि समीर कुमार को भारत का ‘कंट्री मैनेजर’ नियुक्त किया गया है। अमेजन ने कहा कि भारत के मौजूदा ‘कंट्री मैनेजर’ मनीष तिवारी के इस्तीफे के बाद कंपनी ने यह फैसला लिया है। कुमार इस बदलाव पर मनीष तिवारी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

अमेजन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने एक आंतरिक ई-मेल में कहा कि 25 साल का अनुभव रखने वाले समीर कुमार अब कंपनी के भारत उपभोक्ता व्यवसाय की देख-रेख करेंगे, क्योंकि अमेजन इंडिया के वर्तमान ‘कंट्री मैनेजर’ मनीष तिवारी ने अमेजन के बाहर अवसर तलाशने का फैसला किया है। वे एक अक्टूबर से भारत की परिचालन संबंधी अपनी जिम्मेदारियों को संभालेंगे। कुमार 1999 में अमेजन में शामिल हुए थे। वह उस प्रमुख दल का हिस्सा हैं, जिसने 2013 में अमेजन डॉट इन Amazon.in की योजना बनाई और उसे पेश किया।

Loving Newspoint? Download the app now