Next Story
Newszop

Fruit peel: फलों के छिलकों को न करें बेकार, अनार से पपीता तक के छिलकों में छुपे हैं गजब के फायदे

Send Push
Fruit peel: फलों के छिलकों को न करें बेकार, अनार से पपीता तक के छिलकों में छुपे हैं गजब के फायदे

News India Live, Digital Desk: Fruit peel: आप अक्सर फलों को खाने के बाद उसके छिलके को डस्टबिन में फेंक देते होंगे. पर क्या आपको पता जितना फायदेमंद ये फल आपकी सेहत और स्किन के लिए है उतना ही इसका छिलका भी है. जिनका इस्तेमाल करने से आप चेहरे की सुंदरता को बढ़ा सकते हैं. इससे न सिर्फ आप मार्केट के केमिकल से भरे हुए प्रोडक्ट्स को खरीदने से बच जाएंगे बल्कि आपकी स्किन पर जो साइड इफेक्ट हो जाता है उससे भी राहत मिलेगी. दरअसल, गर्मी में धूप, धूल-मिट्टी और प्रदूषण की वजह से स्किन पर टैनिंग, सनबर्न, डलनेस जैसी समस्याएं हो जाती हैं. स्किन को रिपेयर करने में छिलकों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

फलों को पीसकर उनका फेस पैक बनाने की तो बात आपने सबसे सुनी होगी पर उनके छिलके भी बड़ी काम की चीज हैं आप छिलकों का भी पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगा सकते हैं इससे न केवल आपको ग्लोइंग स्किन मिलेगी बल्कि आप फ्रेश भी महसूस करेंगी. तो इस आर्टिकल में जानते हैं कौन से वो फल हैं जिनका छिलका चेहरे पर लगाने से त्वचा का निखार बढ़ जाता है.

इन 4 फलों के छिलके का बनाएं फेस मास्क पपीते के छिलके से दूर होंगे डार्क स्पॉट्स

पपीते के छिलके को धूप में सुखाकर उसका पाउडर बना लें फिर उसमें शहद और नींबू का रस मिलाकर फेस पैक बना लें. अब इसे 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं और फिर गुनगुने पानी से धो लें. क्योंकि पपीते के छिलके में पैपेन नाम का एंजाइम होता है, जो टैनिंग को कम करने में हेल्प करता है. ये स्किन को ब्राइट बनाता और सॉफ्ट बनाता है. डार्क स्पॉट को कम करने के लिए आप वीक में 2-3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

केले का छिलका देगा आपको ग्लोइंग स्किन

शों में एलोवेरा जेल मिलाएं और उसे आंखों के नीचे लगाकर रखें इससे डार्क सर्कल्स की समस्या से राहत मिलती है. वहीं उस छिलके को फेस पर अच्छी तरह से रब करें. 15-20 मिनट तक इसे लगाकर रखें और फिर फेस वॉश कर लें. केले के छिलके में एंटीऑक्सीडेंट्स पाएं जाते हैं जो दाग-धब्बों को कम करने में हेल्प करता है और स्किन से सूजन, पिंपल्स, जलन जैसी समस्याओं को कम करता है.

संतरे के छिलके से स्किन में आएगा निखार

संतरे के छिलके से फेस मास्क बनाने के लिए संतरे के छिलकों को धूप में सुखाने के बाद पाउडर बना लें फिर उसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल और नींबू का रस मिला लें. अब इस पेस्ट को 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा लें. संतरे के छिलके के पाउडर में चंदन पाउडर और गुलाब जल मिलाकर आप फेस स्क्रब की तरह यूज कर सकते हैं. संतरे के छिलके विटामिन सी होता है जो नेचुरली फेस से डस्ट और डर्ट को हटाने में मदद करता है.

अनार का छिलका स्किन के लिए वरदान से कम नहीं

अनार के छिलके को फेस पैक की तरह यूज करने के लिए छिलकों को धूप में सुखाकर पीस लें फिर इसका पाउडर बना लें और गुलाब जल के साथ मिक्स करके लगाएं. आपकी स्किन ग्लोइंग और स्मूथ हो जाएंगी.

Loving Newspoint? Download the app now