पूर्व भारतीय क्रिकेटर और सहायक कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने के बेटे आर्यन बांगर जो कि अब अनाया (Anaya Bangar) बन चुके हैं। उन्होंने क्रिकेटरों के ऊपर एक बहुत बड़ा आरोप लगाया है।
अनाया ने कुछ क्रिकेटरों पर यह आरोप लगाया है कि वह अनाया के पास अपनी गन्दी फोटो भेजी थी।
संजय बांगर के बेटे ने ने कुछ समय पहले इंग्लैंड में अपना जेंडर चेंज किया था। वह अब इंग्लैंड में ही रहती है। उन्होंने हाल ही में क्रिकेट जगत की सच्चाई दुनिया के सामने रखी हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू ले दौरान यह दावा किया है कि इस जगत में ऐसे लोग भी है जो उनके साथ सोना चाहते थे।
मैंने मुशीर यशस्वी जैसे जाने-माने क्रिकेटरों के साथ खेला है: Anaya Bangar
अनाया बांगर से जब एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि आपको कब लगा कि आपने गलत लिंग चुन लिया है। इस सवाल का जवाब देते हुए अनाया ने कहा, " जब मैं आठ नौ साल की थी तो मां की अल्मारी से कपड़े चुराकर पहना करती थी। माँ के कपडे पहनने के बाद मैं खुद को शीशे में देखकर कहती थी कि मैं लड़की हूं और मुझे लड़की बनना है।''
पापा क्रिकेटर थे इसलिए मुझे अपने बारें में छुपाना पड़ा: Anaya Bangar
अनाया ने इंटरव्यू के दौरान कहा, मैंने मुशीर खान, सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल जैसे कुछ जाने-माने क्रिकेटरों के साथ क्रिकेट खेला है। मुझे अपने बारे में गोपनीयता बनाए रखनी पड़ी क्योंकि पापा एक क्रिकेटर थे."
उन्होंने आगे सवालों का जवाब देते हुए कहा, "लड़की बनने के बाद मुझे सबसे समर्थन भी मिला और कुछ लोगो से उत्पीड़न भी हुआ है। कुछ क्रिकेटर ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने मुझे बेतरतीब ढंग से अपनी गंदी फोटो भेजी हैं। एक और घटना तब हुई, जब मैं भारत में थी, उस समय मैंने एक पुराने क्रिकेटर को अपनी स्थिति के बारे में बताया। उसने मुझसे कहा कि चलो कार में चलते हैं, मैं तुम्हारे साथ सोना चाहता हूं।"
Anaya Bangar भी हैं क्रिकेटर
अनाया का यह बयान सभी को हैरान कर दिया है। बता दें, संजय बांगर की तरफ ही अनाया भी एक क्रिकेटर है, लेकिन वह अभी नहीं खेलती हैं। क्योंकि 2023 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने यह कह दिया कि ट्रांसजेंडर एथलीटों को महिला क्रिकेट टीम में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
You may also like
सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका! स्वास्थ्य विभाग में जल्द निकलेगी 20000 पदों पर भर्ती, यहां पढ़िए पूरी डिटेल
Curd Rice Recipe: गर्मियों में शरीर को ठंडक पहुंचाने के लिए घर पर बनाएं स्वादिष्ट दही चावल; इसका स्वाद आपके मन को संतुष्ट कर देगा
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में डिजिटल रेप की घटना, आरोपी गिरफ्तार
Justice Yashwant Verma: जस्टिस यशवंत वर्मा ने घर पर कैश जलने से किया था इनकार, जानिए इस पर पुलिस अफसरों ने जजों की जांच कमेटी को क्या बताया?
गर्मी में शरीर को ठंडा रखने के लिए लंच में बनाएं ठंडा पुदीना रायता, नोट करें ये आसान रेसिपी