कोलंबो: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को महिला वर्ल्ड कप के मुकाबले में 88 रन से मात दे दी। इसी के साथ पाकिस्तान के ऊपर भारत का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड 12-0 हो चुका है। इस मैच में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच गर्मा गर्मी देखने को मिली। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और पाकिस्तान की स्पिनर नशरा संधू के बीच मैदान पर एक छोटा सा बवाल हो गया।
पाकिस्तानी स्पिनर दिखा रही थी आंख 22वें ओवर के बाद हुई यह घटना तुरंत इंटरनेट पर वायरल हो गई। उस समय हरमनप्रीत 21 गेंदों पर 16 रन बनाकर खेल रही थीं। उन्होंने गेंद को जमीन की तरफ धकेलने की कोशिश की लेकिन संधू ने उसे रोक लिया। इसके बाद संधू ने हरमनप्रीत को डराने के लिए उन्हें घूरना शुरू कर दिया। हालांकि भारतीय कप्तान ने इस पर कोई आक्रामक प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके बजाय उन्होंने भी संधू को शांत भाव से घूरकर जवाब दिया। हरमनप्रीत की इस प्रतिक्रिया का वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
टीम इंडिया ने बनाए 247 रन
भारत की टीम इस मैच में 247 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। हरलीन देओल की 65 गेंदों में खेली गई 46 रन की संयमित पारी ने मध्य ओवरों में टीम को स्थिरता दी। वहीं, ऋचा घोष ने 20 गेंदों में 35 रन की तेजतर्रार पारी खेलकर भारत को 250 रन के करीब पहुंचाया। पाकिस्तानी स्पिनर नशरा संधू ने इस मैच में एक विकेट लिया। उन्होंने जेमिमा रोड्रिग्स को आउट किया जिन्होंने 37 गेंदों में 32 रन बनाए थे।
नहीं मिलाया कप्तानों ने हाथकप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस के दौरान अपनी पाकिस्तानी समकक्ष फातिमा सना से हाथ नहीं मिलाया। एशिया कप में हाल ही में भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। उसी चलन को अब हरमनप्रीत ने वर्ल्ड कप में भी जारी रखा है।
पाकिस्तानी स्पिनर दिखा रही थी आंख 22वें ओवर के बाद हुई यह घटना तुरंत इंटरनेट पर वायरल हो गई। उस समय हरमनप्रीत 21 गेंदों पर 16 रन बनाकर खेल रही थीं। उन्होंने गेंद को जमीन की तरफ धकेलने की कोशिश की लेकिन संधू ने उसे रोक लिया। इसके बाद संधू ने हरमनप्रीत को डराने के लिए उन्हें घूरना शुरू कर दिया। हालांकि भारतीय कप्तान ने इस पर कोई आक्रामक प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके बजाय उन्होंने भी संधू को शांत भाव से घूरकर जवाब दिया। हरमनप्रीत की इस प्रतिक्रिया का वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
टीम इंडिया ने बनाए 247 रन
भारत की टीम इस मैच में 247 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। हरलीन देओल की 65 गेंदों में खेली गई 46 रन की संयमित पारी ने मध्य ओवरों में टीम को स्थिरता दी। वहीं, ऋचा घोष ने 20 गेंदों में 35 रन की तेजतर्रार पारी खेलकर भारत को 250 रन के करीब पहुंचाया। पाकिस्तानी स्पिनर नशरा संधू ने इस मैच में एक विकेट लिया। उन्होंने जेमिमा रोड्रिग्स को आउट किया जिन्होंने 37 गेंदों में 32 रन बनाए थे।
नहीं मिलाया कप्तानों ने हाथकप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस के दौरान अपनी पाकिस्तानी समकक्ष फातिमा सना से हाथ नहीं मिलाया। एशिया कप में हाल ही में भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। उसी चलन को अब हरमनप्रीत ने वर्ल्ड कप में भी जारी रखा है।
You may also like
चुटकी भर नमक है चमत्कारी बना देगा` आपको करोड़पति जानिए कैसे? क्लिक करके जाने पूरी खबर
बदतमीजी पर उतरा अबरार अहमद... इस भारतीय खिलाड़ी को मुक्का मारने का ख्वाब, एशिया कप की पिटाई भूल गए?
50+ पुरुषों के लिए अमृत समान हैं` ये 5 विटामिन, रोज लें!
देश की इस मार्केट में मिलते है` सबसे सस्ते काजू बादाम झोले भरकर ले जाते हैं लोग
भुवनेश्वर के कटक में 13 थाना क्षेत्रों पर तनाव,लगा कर्फ्यू