'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' साल 2008 से टीवी पर राज कर रहा है। इसे 17 साल बीत चुके हैं। मगर दर्शकों का प्यार इसके लिए जरा भी कम नहीं हुआ है। हालांकि वह अपने पसंदीदा किरदार के कमबैक को लेकर पिछले 6-7 साल से आस लगाए जरूर बैठे हैं। मगर वह हैं कि आने का नाम नहीं ले रहीं। अब तो असित मोदी ने भी कह दिया है कि उनके जैसा मिलना बहुत मुश्किल है। बात यहां दिशा वकानी की हो रही है, जिन्होंने शो में दयाबेन की भूमिका निभाई थी। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया लेकिन पहचान TMKOC से मिली। आप सभी उनके भाई के बारे में तो जानते हैं। हम उनके पिता के बारे में बताने जा रहे हैं कि वह कौन हैं।
दिशा वकानी ने 2017 में प्रेग्नेंसी के कारण शो से ब्रेक लिया था। लगा था कि 3-4 महीने में वह वापस आ जाएंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गोकुलधाम सोसाइटी में उनकी जगह खाली थी तो खाली ही रही। किसी के जरिए उसे भरा नहीं गया। उनका किरदार इतना फेमस हुआ कि बच्चा-बच्चा भी उनसे वाकिफ है।
दिशा वकानी की फिल्में
दिशा वकानी ने जहां ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित जैसे कलाकारों के साथ फिल्म 'देवदास' में काम किया था। इसके अलावा, 'देवदास', 'मंगल पांडे', 'सी कंपनी' और 'जोधा अकबर' जैसी फिल्मों में भी काम किया है। वहीं, उनके पिता भी कई दिग्गज कलाकारों के साथ स्क्रीन सेप्स शेयर कर चुके हैं। उन्होंने शाहरुख खान, आमिर खान और माधुरी दीक्षित के साथ बॉलीवुड फिल्में की हैं।
दिशा वकानी के पिता कौन?
दिशा वकानी के पिता का नाम भीम वकानी है। वह गुजराती थिएटर में लंबा समय बिता चुके हैं। उन्होंने जिन फिल्मों में एक्टर्स के साथ काम किया है, उसमें आमिर खान की 'लगान' है, जिसमें वह सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे। इसके अलावा, शाहरुख खान की 'स्वदेश' और माधुरी दीक्षित की 'लज्जा' शामिल है।
दिशा वकानी के पिता TMKOC में आए थे
दिशा वकानी के पिता ने 'तारत मेहता का उल्टा चश्मा' में दिखाई दिए थे। वह एपिसोड नंबर 1320 में बाबूजी चंपकलाल के दोस्त मावजी छेड़ा के रोल में दिखाई दिए थे। जहां बाघा, गलती से मावजी को घर जाकर प्रेशर कुकर के बदले में 50,000 कैश दे देता है और भिड़े को पैसे की जगह कुकर दे देता है। इसके बाद एपिसोड में काफी हंगामा देखने को मिलता है।
दिशा वकानी के भाई
दिशा वकानी के भाई मयूर वकानी शो में सुंदर का किरदार निभा रहे हैं और शो के 17 साल पूरे होने पर वह उन्हें यादकर भावुक भी हो गए थे। उनका कैरेक्टर शो में अभी भी मौजूद है। लेकिन बस बहना नहीं लौट रही हैं क्योंकि पर्सनल लाइफ में उनकी कुछ कमिटमेंट्स हैं।
दिशा वकानी की फीस
दिशा वकानी ने बताया था कि उन्हें पहले नाटक के लिए 250 रुपये मिले थे और TMKOC के लिए वह एक एपिसोड के लिए करीब 1 लाख रुपये चार्ज करती थीं। एक्ट्रेस ने 2017 में ब्रेक लिया था। और बेटे को जन्म दिया था। जेनिफर मिस्त्री ने बताया था कि एक्ट्रेस ने 9वें महीने तक काम किया था। वह शूटिंग कर रही थीं।
दिशा वकानी के पति
दिशा वकानी ने मुंबई के चार्टेड अकाउंटेंट मयूर पडिया से 2015 में शादी की थी। लेकिन जब मां बनीं तो शो छोड़ दिया था। बताया जाता है कि एक्ट्रेस ने कमबैक के लिए प्रोमो शूट कर लिया था लेकिन पति की इच्छा थी कि वह बच्चे सम्भालें। करियर छोड़ घर पर रहें। असित मोदी तक से मना कर दिया था।
'तारक मेहका का उल्टा चश्मा' में दिशा वकानी क्यों नहीं लौटीं?
दिशा वकानी के पति ने मेकर्स के सामने शर्त रखी थी कि वह उनकी फीस 1.5 लाख रुपये करें। साथ ही एक दिन में एक्ट्रेस सिर्फ 3 घंटे काम करेंगी उससे ज्यादा नहीं। इसके अलावा, सेट पर एक पर्सनल नर्सरी की भी मांग की थी, जहां शूट के बीच वह अपने न्यू बॉर्न बेबी को रख सकें।
दिशा वकानी ने 2017 में प्रेग्नेंसी के कारण शो से ब्रेक लिया था। लगा था कि 3-4 महीने में वह वापस आ जाएंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गोकुलधाम सोसाइटी में उनकी जगह खाली थी तो खाली ही रही। किसी के जरिए उसे भरा नहीं गया। उनका किरदार इतना फेमस हुआ कि बच्चा-बच्चा भी उनसे वाकिफ है।
दिशा वकानी की फिल्में
दिशा वकानी ने जहां ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित जैसे कलाकारों के साथ फिल्म 'देवदास' में काम किया था। इसके अलावा, 'देवदास', 'मंगल पांडे', 'सी कंपनी' और 'जोधा अकबर' जैसी फिल्मों में भी काम किया है। वहीं, उनके पिता भी कई दिग्गज कलाकारों के साथ स्क्रीन सेप्स शेयर कर चुके हैं। उन्होंने शाहरुख खान, आमिर खान और माधुरी दीक्षित के साथ बॉलीवुड फिल्में की हैं।

दिशा वकानी के पिता कौन?
दिशा वकानी के पिता का नाम भीम वकानी है। वह गुजराती थिएटर में लंबा समय बिता चुके हैं। उन्होंने जिन फिल्मों में एक्टर्स के साथ काम किया है, उसमें आमिर खान की 'लगान' है, जिसमें वह सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे। इसके अलावा, शाहरुख खान की 'स्वदेश' और माधुरी दीक्षित की 'लज्जा' शामिल है।
दिशा वकानी के पिता TMKOC में आए थे
दिशा वकानी के पिता ने 'तारत मेहता का उल्टा चश्मा' में दिखाई दिए थे। वह एपिसोड नंबर 1320 में बाबूजी चंपकलाल के दोस्त मावजी छेड़ा के रोल में दिखाई दिए थे। जहां बाघा, गलती से मावजी को घर जाकर प्रेशर कुकर के बदले में 50,000 कैश दे देता है और भिड़े को पैसे की जगह कुकर दे देता है। इसके बाद एपिसोड में काफी हंगामा देखने को मिलता है।
दिशा वकानी के भाई
दिशा वकानी के भाई मयूर वकानी शो में सुंदर का किरदार निभा रहे हैं और शो के 17 साल पूरे होने पर वह उन्हें यादकर भावुक भी हो गए थे। उनका कैरेक्टर शो में अभी भी मौजूद है। लेकिन बस बहना नहीं लौट रही हैं क्योंकि पर्सनल लाइफ में उनकी कुछ कमिटमेंट्स हैं।
दिशा वकानी की फीस
दिशा वकानी ने बताया था कि उन्हें पहले नाटक के लिए 250 रुपये मिले थे और TMKOC के लिए वह एक एपिसोड के लिए करीब 1 लाख रुपये चार्ज करती थीं। एक्ट्रेस ने 2017 में ब्रेक लिया था। और बेटे को जन्म दिया था। जेनिफर मिस्त्री ने बताया था कि एक्ट्रेस ने 9वें महीने तक काम किया था। वह शूटिंग कर रही थीं।
दिशा वकानी के पति
दिशा वकानी ने मुंबई के चार्टेड अकाउंटेंट मयूर पडिया से 2015 में शादी की थी। लेकिन जब मां बनीं तो शो छोड़ दिया था। बताया जाता है कि एक्ट्रेस ने कमबैक के लिए प्रोमो शूट कर लिया था लेकिन पति की इच्छा थी कि वह बच्चे सम्भालें। करियर छोड़ घर पर रहें। असित मोदी तक से मना कर दिया था।
'तारक मेहका का उल्टा चश्मा' में दिशा वकानी क्यों नहीं लौटीं?
दिशा वकानी के पति ने मेकर्स के सामने शर्त रखी थी कि वह उनकी फीस 1.5 लाख रुपये करें। साथ ही एक दिन में एक्ट्रेस सिर्फ 3 घंटे काम करेंगी उससे ज्यादा नहीं। इसके अलावा, सेट पर एक पर्सनल नर्सरी की भी मांग की थी, जहां शूट के बीच वह अपने न्यू बॉर्न बेबी को रख सकें।
You may also like
मिल रहे हैं ये 5ˈ संकेत तो समझ जाइए आपका बच्चा है जीनियस डॉक्टर ने बताया कैसे करें पहचान
50 वर्ष से अधिक उम्रˈ वाले इस पोस्ट को सावधानी पूर्वक पढें, क्योंकि यह उनके आने वाले जीवन के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है
बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जोˈ भूतनी बनकर भी अपनी खूबसूरती से हुई फेमस लेकिन ममता के आशिक ने बर्बाद किया करियर
प्रेगनेंट पत्नी को 50 फीटˈ ऊंची पहाड़ी से धक्का देकर समझा काम खत्म लेकिन जो हुआ उसके बाद पति की भी उड़ गई होश
गुरुवार को M&M Share पर सभी की नज़र; इस बड़े कारण से कंपनी की हर तरफ चर्चा