Travel
Next Story
Newszop

700 साल से राजस्थान के इस गांव में नहीं बना 2 मंजिला मकान, जिसने भी की कोशिश मिट गया उसका नामोनिशान, जानें वजह

Send Push
इन दिनों एक से अधिक मंजिल वाले घरों को चलन है। हर कोई अपना घर बनाने का सपना देखता है और अगर घर पांच मंजिल वाला हो, तो क्या कहना। आपने अपने घर के आस-पास देखा होगा, कि जिन लोगों के पास अच्छी-खासी जमीन है, या तो वो खुद ही पांच मंजिला मकान बना लेते हैं, या फिर बिल्डर से बनवाते हैं।

ताकि हर मंजिल पर बनाए गए फ्लैट को बेचा जा सके या फिर उसे किराए पर चढ़ाया जा सके। वहीं आज हम आपको ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां लोगों के पास पैसा और जमीन तो है, लेकिन करीब 700 सालों से एक से अधिक मंजिल वाला घर न बनाने की परंपरा को फॉलो कर रहे हैं। आइए जानते हैं इस गांव के बारे में। आखिर सभी गांव वाले ऐसा क्यों करते हैं। (All photo credit: wikimedia commons)
राजस्थान में है ये गांव image

जिस गांव की हम बात कर रहे हैं, वो राजस्थान में हैं। जो राज्य के चूरू जिले के सरदारशहर तहसील का 'उडसर गांव' है। आपको जानकर हैरानी होगी, कि इस गांव में रहने वाले लगभग सभी लोगों के पास खुद की जमीन हैं, लेकिन यहां करीब 700 साल से किसी ने दो मंजिला मकान नहीं बनवाया है।


इस गांव में क्यों नहीं बनता मकान के ऊपर मकान image

मकान के ऊपर मकान न बनाने के पीछे गांव में कई कहानियां प्रचलित है। बता दें, गांव के लोगों का मानना है कि, अगर इस गांव में कोई भी परिवार एक से अधिक मंजिल बनाता है, तो उसे और उसके परिवार को काफी कष्ट झेलने पड़ते हैं। गांव के लोगों ने बताया, अब तक इस गांव में तीन परिवारों ने एक से अधिक मंजिल वाले घर को बनाने की कोशिश की थी, जिसके बाद उनके परिवार के साथ अनहोनी होनी शुरू हो गई। एक के बाद एक सब मरने लगे।


कौनसी कहानियां सुनाते हैं गांव वाले image

गांव के स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब 700 साल पहले भोमिया नाम का एक व्यक्ति यहां रहता था। एक दिन उसे पता चला कि गांव में कुछ लोग आए, जो गांव के नहीं थे, बल्कि चोर थे। जिसके बाद अकेले भोमिया ने सभी चोरों को भगाने की कोशिश की, लेकिन चोरों की संख्या ज्यादा थी, जिस कारण वो पूरी तरह से घायल हो चुका था।

जान बचाने के लिए भोमिया अपने ससुर के घर की दूसरी मंजिल पर छिप गया, लेकिन चोर पीछे-पीछे वहां पहुंच गए। जिसके बाद चोरों ने भोमिया का गला काट दिया। जब इस घटना के बारे में भोमिया की पत्नी को पता चला, तो उसने गांव वालों को श्राप दिया कि अगर कोई भी गांव में अपने घर की दूसरी मंजिल पर मकान या कमरा बनाएगा, तो उसका सर्वनाश हो जाएगा। जिसके बाद से गांव वाले दूसरी मंजिल बनाने से कतराते हैं।


दूसरी मंजिल बनाने के बाद हुआ 9 बेटों का निधन image

एक गांव वाले ने बताया, यहां पर रहने वाले एक शख्स ने आज से 40 से 45 साल पहले अपने बेटों के लिए दूसरी मंजिल बनाई थी, लेकिन वे लोग हंसी- खुशी इस गांव में नहीं रह पाए। एक - एक कर सबका निधन हो गया है। हैरानी वाली बात थी, कि इस शख्स के 9 बेटे थे, जिसमें से एक भी नहीं बचा।


इस गांव में प्रसिद्ध है भोमिया जी का मंदिर image

जब चोरों ने भोमिया का गला काट दिया था और जहां पर उनका सिर गिरा था, अब वहां एक मंदिर है। जिसे गांव वाले काफी मानते हैं। यहां के लोगों की आस्था इस मंदिर से जुड़ी हुई है। हर चतुर्थी को यहां पर पूजा- पाठ की जाती है। इसके अलावा गांव के लोग ये मानते हैं, कि जब भी गांव पर कोई संकट आता है, तो भोमिया जी उनकी रक्षा करते हैं।

Loving Newspoint? Download the app now