नई दिल्ली: जीटीबी एनक्लेव में हुए सायरा परवीन (22) मर्डर केस का खुलासा करते हुए क्राइम ब्रांच ने आरोपी रिजवान उर्फ लल्ला (19) को करनाल से अरेस्ट किया है। पुलिस का दावा है कि यह सायरा पर एक लड़के से दोस्ती खत्म करने का दबाव बना रहा था, लेकिन वह नहीं मान रही थी। इसी वजह से गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अब रिजवान को हथियार देने वाले की तलाश कर रही है। 14 अप्रैल को हुआ था मर्डरअडिशनल सीपी (क्राइम) संजय कुमार सैन ने बताया कि जीटीबी एनक्लेव के एमआईजी फ्लैट्स पॉकेट-ए स्थित सर्विस रोड पर 14 अप्रैल की रात को लड़की का कत्ल हुआ था। एसीपी रमेश लांबा की देखरेख में इंस्पेक्टर पवन मलिक, रोहित कुमार, एसआई अमित कुमार, एएसआई संजीव कुमार, सुरेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल गजेंद्र सिंह, नरेंद्र कुमार, सिपाही रवींद्र कुमार और दिनेश कुमार की टीम बनाई गई। जांच में पता चला कि हत्या को सुंदर नगरी के रिजवान ने अंजाम दिया है। इसके बाद ट्रैक कर इसे करनाल से दबोच लिया गया। इसने वारदात के समय पहने हुए कपड़ों में ही पहने थे। जो सीसीटीवी फुटेज से मैच कर रहे थे। पूछताछ में आरोपी ने कबूला जुर्मपूछताछ में रिजवान ने बताया कि करीब तीन महीने पहले कुष्ठ आश्रम स्थित आनंद ग्राम में कंस्ट्रक्शन साइट पर वेल्डिंग का काम करते समय सायरा को देखा था। इसके बाद वह उसे इंस्टाग्राम पर फॉलो करने लगा। फिर बात ऑनलाइन चैटिंग से कॉल करने तक पहुंच गई। आखिरकार उसने उसे प्रपोज किया, जिसके बाद दोनों रिलेशनशिप में आ गए। एक दिन उसने सायरा को एक खाली बिल्डिंग में एक अन्य लड़के के साथ देख लिया। कई बार उस लड़के से दोस्ती खत्म करने को कहा, लेकिन वह मान रही थी। फिर हत्या की साजिश रचते हुए एक दोस्त के जरिए देसी कट्टा मंगाया। 14 अप्रैल की शाम 8 बजे कुष्ठ आश्रम के गेट पर दोनों मिले। उस वक्त वह नशे में था। थोड़ी देर बात करने के बाद दोनों पैदल सुंदर नगरी के सामने बने पॉकेट-ए एमआईजी फ्लैट की तरफ आ गए। उसने फिर सायरा को दूसरे लड़के से रिश्ता खत्म करने को कहा तो दोनों में बहस हो गई। जिसके बाद उसने सायरा पर गोलियां चला दीं। फिर अपने दोस्त को हथियार देकर फरार हो गया। गूगल ट्रांसलेशन के जरिए भेजता था मेसेजपुलिस अफसरों ने बताया कि रिजवान अपने छह भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटा है। इसका बड़ा भाई फारूक नंद नगरी थाने का बंडल-ए का बीसी (घोषित बदमाश) है। रिजवान ने 9वीं क्लास के बाद स्कूल छोड़ दिया था और वेल्डिंग का काम करने लगा था। यह इंस्टाग्राम पर सक्रिय था, लेकिन इंस्टाग्राम पर इसे मेसेज भेजने और आए मेसेज को समझने में दिक्कत होती थी। जिसके लिए यह गूगल ट्रांसलेशन की मदद लेता था। यह वॉइस कमांड के जरिए मेसेज टाइप करता था। शादी में फायरिंग के नाम पर ली पिस्टलरिजवान ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने दोस्त से एक शादी में हर्ष फायरिंग करने के लिए पिस्टल ली थी। वारदात के बाद वह पिस्टल अपने दोस्त को देकर करनाल फरार हो गया। जहां से वह हिमाचल प्रदेश भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने इसे दबोच लिया। मर्डर की गवाही से सायरा मर्डर का कोई लिंक नहींपुलिस अफसरों का दावा है कि 15 नवंबर 2024 को सुंदर नगरी में हुए मनीष उर्फ राहुल के मर्डर केस से सायरा की हत्या का कोई लेना-देना नहीं है। दरअसल सायरा इस हत्या में गवाह थी, जिसके साथ छेड़छाड़ और मारपीट का विरोध करने पर ही मनीष उर्फ राहुल का मर्डर हुआ था। इस हत्याकांड के आरोपी फिलहाल मंडोली जेल में बंद हैं। नंद नगरी पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 183 के तहत तभी मैजिस्ट्रेट के सामने सायरा के बयान दर्ज करवा दिए थे।
You may also like
Intel CEO Lip-Bu Tan Overhauls Leadership, Appoints New AI Chief in Bid to Streamline Chipmaker's Future
नहीं देखी होगी ऐसी मौत, करोड़ों की कोठी में महिला की लाश पडे-पडे हो गई कंकाल, महीने बाद ⑅
जयपुर में IPL मैच से पहले बदली गई ट्रैफिक व्यवस्था! आज आमने-सामने होंगी दो दिग्गज टीमें, फटाफट जान ले नया रूट
Auraiya News: औरैया में मंदिर की छत गिरने से तीन भाई-बहनों की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल
टैरो राशिफल, 20 अप्रैल 2025 : दुरुधरा योग से मेष, मिथुन सहित 4 राशियों का भाग्य देगा साथ, पाएंगे डबल मुनाफा, पढ़ें कल का टैरो राशिफल