जावेद अहमद, जौनपुर: यूपी के जौनपुर में गुरुवार की रात शादी समारोह में कूलर की हवा लेने के लिए एक बाराती युवक की हत्या कर दी गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में किसी तरह जयमाल और सात फेरे दिलवाए गए। मामला महराजगंज थाना क्षेत्र के बरहूपुर का है।बरहूपुर गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य वीरेंद्र मौर्या की चचेरी बहन की शादी गुरुवार को थी। प्रतापगढ़ जनपद के भूपियामऊ से बारात आई थी। बारातियों की सुविधा के लिए हर तरफ कूलर और पेडेस्टल फैन लगाए गए थे। हर तरह से बारात की खूब आवभगत की गई। द्वारचार के बाद देर रात जयमाल कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी। बताया जाता है कि इसी बीच बारातियों के तरफ लगे कूलर को एक घराती ने अपनी तरफ मोड़ लिया। कूलर की हवा रुकते ही शुरू हो गया विवादबाराती की तरफ लगाए गए कूलर को जब एक घराती ने अपनी तरफ मोड़ लिया तो बाराती नाराजगी जाहिर करने लगे। देखते ही देखते दोनों तरफ तू तू-मैं मैं शुरू हो गई। कुछ ही देर बाद तू तू-मैं मैं मारपीट में बदल गई। मारपीट के दौरान बारात में आए कमल कुमार (34) को गंभीर चोट लग गई। किसी तरह उसे अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद समारोह में फैला तनावकूलर की हवा को लेकर उपजे विवाद में बाराती की मौत से तनाव फैल गया। शादी होगी या नहीं इस पर भी संकट छा गया। घटना की सूचना पर पुलिस टीम भी वहां पहुंच गई। सुरक्षा व्यवस्था के बीच किसी तरह ब्याह सम्पन्न कराया गया। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है।
You may also like
बिहार के गया शहर का नाम बदला, अब 'गया जी' नाम से जाना जाएगा, नीतीश कैबिनेट का फैसला
नेपाल दौरे पर भारतीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री सहित अन्य से मुलाकात
मौखिक परीक्षा के नाम पर छेड़छाड़, प्रोफेसर गिरफ्तार
भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर मंत्रिस्तरीय वार्ता शनिवार से, गोयल करेंगे अगुवाई
उपद्रवी हुए बेकाबू, पुलिस ने छोड़े अश्रु गैस के गोले व भांजी लाठिया