Next Story
Newszop

मॉर्निंग की ताजा खबर, 13 जुलाई: कपिल शर्मा को पन्नू की धमकी, राधिका मर्डर केस में बड़ा खुलासा...पढ़ें अपडेट्स

Send Push
सुप्रभात...

कैसे हैं आप?

सुबह की चाय के साथ NBT ऑनलाइन में पढ़िए बड़ी खबरों की ब्रीफिंग। लेकिन सबसे पहले एक नजर आज के बड़े इवेंट पर।

> Axiom मिशन Ax-4 आज सुबह इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से अनडॉक करेगा



image

अब नजर डालते हैं 5 बड़ी खबरों पर... 1. कॉमेडियन कपिल शर्मा को खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकीकनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर हुई फायरिंग के मामले में नया मोड़ आया है। खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कपिल शर्मा को धमकी दी है। पन्नू ने कपिल पर हिन्दुत्व विचारधारा फैलाने का आरोप लगाया है। उसने कहा कि कनाडा इस तरह की सोच को अपने देश में बढ़ने नहीं देगा। यह घटनाक्रम तब हुआ जब कनाडा पुलिस सरे शहर में कपिल शर्मा के कैफे पर हुई फायरिंग की जांच कर रही है। खबर विस्तार से

2. भारतीय न्याय व्यवस्था में सुधार की सख्त जरूरत, बोले सीजेआईदेश के चीफ जस्टिस बीआर गवई ने शनिवार को कहा कि भारतीय न्याय व्यवस्था अनोखी चुनौतियों का सामना कर रही है और इसमें सुधार की सख्त जरूरत है। जस्टिस गवई ने यहां 'नालसार यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ' के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए छात्रों को सलाह दी कि वे छात्रवृत्ति पर विदेश जाकर पढ़ाई करें, न कि परिवार पर इसका बोझ डालें। खबर विस्तार से

image

3. भाई मैंने कन्या वध कर दिया है... राधिका मर्डर केस में बड़ा खुलासाहरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड में गिरफ्तार पिता दीपक यादव के साथ पूछताछ चल रही है। शनिवार को एक दिन की रिमांड पूरी होने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को अदालत में पेश किया, जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। खबर विस्तार से

4. निमिषा प्रिया को बचा लीजिए; कांग्रेस नेता का पीएम मोदी की पत्रकांग्रेस के वरिष्ठ नेता के.सी. वेणुगोपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वे यमन की जेल में बंद भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की रिहाई के लिए आगे आएं। निमिषा प्रिया को 2017 में एक यमनी नागरिक की हत्या के आरोप में दोषी ठहराया गया था और उन्हें मौत की सज़ा दी गई है। खबर विस्तार से

image

5. कॉलेज छात्रा ने खुद को लगाई आग, सेक्सुअल फेवर मांग रहा था HODओडिशा के बालासोर जिले में एक कॉलेज छात्रा ने शनिवार को खुद को आग लगा ली। आरोप है कि विभागाध्यक्ष (HOD) समीर कुमार साहू ने छात्रा से यौन संबंध बनाने की मांग की थी। उसने धमकी दी थी कि अगर वह ऐसा नहीं करती है तो उसका भविष्य बर्बाद कर देगा। छात्रा 95 प्रतिशत तक जल गई है। खबर विस्तार से

image

अब पढ़िए चर्चा में रहीं ये 5 बड़ी खबरें 1. इंस्टाग्राम पर 2 लड़कियों को प्यार हुआ फिर भागकर हरियाणा में की शादी 2. ट्रंप ने कॉमेडियन रोजी ओ'डोनेल को नागरिकता रद्द करने की धमकी दी 3. बीजेपी विधायक की गाड़ी में पथराव, घर लौटते समय हुई पत्थरबाजी 4. खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में इस आईपीओ ने मचाई धूम 5. कलेक्टर का अपहरण करने वाले नक्सली ने किया सरेंडर, 8 लाख था इनाम image

अब पढ़िए कल की 5 बड़ी खबरें 1. प्रशांत किशोर का BJP पर निशाना, कब्जा करने का लगाया आरोप 2. जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की काली कमाई पर ATS का शिकंजा 3. ताइवान ने तैनात किया रूस को तबाह करने वाला हथियार 4. जिस हथियार को खरीदने के लिए भारत बेचैन, दक्षिण कोरिया ने किया कैंसिल

5. क्षत्रिय, ब्राह्मण के रेट तय थे... छांगुर बाबा पर बोले योगी आदित्यनाथ image गुड मॉर्निंग इंडिया की हमारी यह पहल आपको कैसी लग रही है? लगातार अपडेट्स कर इसे और बेहतर बनाने के लिए हमें आपके सुझाव चाहिए। इसलिए आपनी महत्वपूर्ण राय देने के लिए आप हमसे (selfiewithnbt@gmail.com) पर संपर्क कर सकते हैं। आपका दिन शुभ हो...

Loving Newspoint? Download the app now