तुलसी में कलावा बांधने से देवी लक्ष्मी होती है प्रसन्न
ज्योतिष शास्त्र में तुलसी को रोजाना जल अर्पित करने से भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की कृपा मिलती है। वहीं, वास्तु शास्त्र में भी तुलसी धन संबंधित ऊर्जा को आर्कषित करती है। आप अगर तुलसी के गमले या तुलसी के तने में लाल रंग का कलावा बांधते हैं, तो इससे तुलसी सूखती नहीं है और तुलसी के आसपास की ऊर्जा पहले से अधिक सकारात्मक हो जाती है। धन संबंधी लाभ के लिए तुलसी में कलावा जरूर बांधकर रखें।
तुलसी में कलावा बांधने की विधि

आप अगर देवी लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं, तो आप शुक्रवार के दिन तुलसी में लाल रंग का कलावा बांध सकते हैं। शुक्रवार के दिन सबसे पहले स्नान कर लें। इसके बाद एक थाली में एक दीपक, लोटे में जल, गंगाजल, रोली, मिठाई, अक्षत और लाल रंग का कलावा रख लें। इसके बाद तुलसी जी को जल और गंगाजल से स्नान कराएं। इसके बाद तुलसी जी के सामने रोली से स्वास्तिक बनाएं। फिर अक्षत और मिठाई चढ़ाएं। इसके बाद तुलसी जी के सामने दीपक रखकर लाल रंग का कलावा तने औ गमले में लपेट दें। ध्यान दें कि तुलसी जी के तने में बांधा गया कलावा ज्यादा टाइट न हो।
तुलसी में कलावा बांधते समय इन बातों का रखें ध्यान
-तुलसी में कलावा बांधते समय पूरी विधि का खास ख्याल रखना चाहिए। इसके अलावा तुलसी में कलावा बांधते समय मन में किसी भी प्रकार के नकारात्मक विचार नहीं आने चाहिए। -तुलसी के पौधे में हमेशा लाल रंग का कलावा ही बांधना चाहिए। कलावा बांधने से पहले तुलसी जी को जल और गंगाजल से स्नान जरूर कराएं। इसके बाद तुलसी के सामने दीपक भी जरूर जलाएं।
कितने दिनों में बदलना चाहिए कलावा
आपने तुलसी जी में जो कलावा बांधा है, उसे हमेशा के लिए यूं ही बंधा हुआ न छोड़ दें बल्कि हर महीने तुलसी में बंधे कलावे को खोलकर नया कलावा बांध दें। नया कलावा बांधते समय ऊपर बताई हुई विधि का पालन करें और पुराने कलावे को मिट्टी में दबा दें।
You may also like
जैसे ही आया एमएस धोनी का नाम रवि अश्विन ने कराया पैनलिस्ट को चुप, यहां जाने क्या है पूरा मामला
'तुम्हें दिल्लगी' को रीक्रिएट करना मेरे लिए सम्मान और चुनौती की बात : जुबिन नौटियाल
वैज्ञानिकों ने स्वस्थ और कैंसरग्रस्त कोशिकाओं की पहचान के लिए विकसित किया नया तरीका
Birthday Special: अरशद वारसी को इस फिल्म से बॉलीवुड में मिली विशेष पहचान, जानें उनसे जुड़ी ये रोचक बातें
Cough syrup for kids: बच्चों की सुरक्षा के लिए सरकार का बड़ा फैसला, खांसी की इन 4 दवाओं पर लगाई रोक