दुबई: एशिया कप 2025 भले ही खत्म हुए महीना भर से ज्यादा समय बीत गया है, लेकिन इससे जुड़े विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ( ICC ) ने एशिया कप से जुड़े एक विवाद को लेकर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को दो मैच के लिए सस्पेंड कर दिया है। हालांकि भारतीय क्रिकेट कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी आईसीसी ने कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने का दोषी माना है, लेकिन उन पर केवल जुर्माना लगाया गया है। इस सजा की घोषणा के बाद अब हारिस रऊफ पाकिस्तान के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही सीरीज के दो मैच में नहीं खेल पाएंगे। आईसीसी ने ये सजा एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच 14, 21 और 28 सितंबर को खेले गए तीन मैचों के दौरान हुई विभिन्न घटनाओं की कोड ऑफ कंडक्ट के तहत सुनवाई प्रक्रिया पूरी करते हुए लिया है। इस प्रक्रिया की सुनवाई आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरियों ने की थी, जिसके बाद दी गई सिफारिश पर अब कार्रवाई की गई है।
सूर्या पर लगा है 30 फीसदी मैच फीस का जुर्मानाटीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर आईसीसी ने उनकी मैच फीस के 30 फीसदी हिस्से का जुर्माना लगाया है। सूर्या को पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज पर मैच में जीत को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को समर्पित करने के लिए लगाया गया है। इस मैच में भारत को 7 विकेट से जीत मिली थी, जिसके बाद सूर्या ने मंच से जीत को भारतीय सेना और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को समर्पित किया था। इसके खिलाफ पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने आईसीसी से शिकायत की थी। आईसीसी ने अपने बयान में कहा है कि सूर्यकुमार यादव को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.21 को तोड़ने का दोषी पाया गया है। उन पर मैच फीस के 30 फीसदी हिस्से के बराबर जुर्माना लगाने के साथ ही उन्हें 2 डिमैरिट पॉइंट्स भी दिए गए हैं।
रऊफ ने किया '6-0 डाउन' वाला इशारापाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने 21 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच सुपर फोर मैच के दौरान दर्शकों की तरफ भड़काऊ इशारा किया था। हारिस ने भारतीय फैंस को '6-0 डाउन' का विवादित इशारा किया था और हवा में क्रैश होते हुए फाइटर जेट की नकल उतारी थी। इसे भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी सेना द्वारा 6 राफेल जेट गिराए जाने के झूठे दावे से जोड़कर देखा गया था। इसके खिलाफ BCCI ने आईसीसी से शिकायत की थी। इसकी सुनवाई मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने की थी, जिनकी सिफारिश पर रऊफ के खिलाफ इस हरकत के लिए मैच फीस काटने का जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी ने बताया कि रऊफ पर उनकी मैच फीस के 30 फीसदी हिस्से का जुर्माना लगाने के साथ ही 2 डिमैरिट पॉइंट्स भी दिए गए हैं।
फाइनल मैच की हरकत के लिए सस्पेंड हुए रऊफहारिस रऊफ सुपर-4 मैच की हरकत के लिए भले ही महज जुर्माना लगकर बच गए, लेकिन एशिया कप फाइनल में भी उन्होंने फाइटर जेट्स डाउन वाली हरकत दोहराई थी। इसके चलते उन्हें दोबारा से 2 डिमैरिट पॉइंट्स मिले हैं। आईसीसी के मुताबिक, मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने हारिस रऊफ को आर्टिकल 2.21 को तोड़ने का दोषी पाया है और उन्हें दूसरी बार 2 डिमैरिट पॉइंट्स तथा मैच फीस के 30 फीसदी जुर्माने की सजा दी गई है। 24 महीने के दौरान कुल 4 डिमैरिट पॉइंट्स मिलने के चलते रऊफ को आईसीसी डिसिप्लीनरी फ्रेमवर्क के तहत 2 सस्पेंशन पॉइंट्स मिले हैं। इसके चलते रऊफ को पाकिस्तान के अगले दो वनडे मैच के लिए सस्पेंड किया जा रहा है, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 और 6 नवंबर को खेले जा रहे हैं।
एके-47 का इशारा करके भी फरहान बच गएपाकिस्तानी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने भी फिफ्टी ठोकने के बाद बैट को एके-47 की तरह पकड़कर जश्न मनाया था। हालांकि उनके खिलाफ आईसीसी ने कोई कार्रवाई नहीं की है, लेकिन उन्हें इसके लिए ऑफिशियल चेतावनी जारी की गई है। इसके चलते साहिबाजदा फरहान को एक डिमैरिट पॉइंट दिया गया है।
इन भारतीय के खिलाफ भी हुई सुनवाई
सूर्या पर लगा है 30 फीसदी मैच फीस का जुर्मानाटीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर आईसीसी ने उनकी मैच फीस के 30 फीसदी हिस्से का जुर्माना लगाया है। सूर्या को पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज पर मैच में जीत को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को समर्पित करने के लिए लगाया गया है। इस मैच में भारत को 7 विकेट से जीत मिली थी, जिसके बाद सूर्या ने मंच से जीत को भारतीय सेना और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को समर्पित किया था। इसके खिलाफ पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने आईसीसी से शिकायत की थी। आईसीसी ने अपने बयान में कहा है कि सूर्यकुमार यादव को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.21 को तोड़ने का दोषी पाया गया है। उन पर मैच फीस के 30 फीसदी हिस्से के बराबर जुर्माना लगाने के साथ ही उन्हें 2 डिमैरिट पॉइंट्स भी दिए गए हैं।
रऊफ ने किया '6-0 डाउन' वाला इशारापाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने 21 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच सुपर फोर मैच के दौरान दर्शकों की तरफ भड़काऊ इशारा किया था। हारिस ने भारतीय फैंस को '6-0 डाउन' का विवादित इशारा किया था और हवा में क्रैश होते हुए फाइटर जेट की नकल उतारी थी। इसे भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी सेना द्वारा 6 राफेल जेट गिराए जाने के झूठे दावे से जोड़कर देखा गया था। इसके खिलाफ BCCI ने आईसीसी से शिकायत की थी। इसकी सुनवाई मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने की थी, जिनकी सिफारिश पर रऊफ के खिलाफ इस हरकत के लिए मैच फीस काटने का जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी ने बताया कि रऊफ पर उनकी मैच फीस के 30 फीसदी हिस्से का जुर्माना लगाने के साथ ही 2 डिमैरिट पॉइंट्स भी दिए गए हैं।
फाइनल मैच की हरकत के लिए सस्पेंड हुए रऊफहारिस रऊफ सुपर-4 मैच की हरकत के लिए भले ही महज जुर्माना लगकर बच गए, लेकिन एशिया कप फाइनल में भी उन्होंने फाइटर जेट्स डाउन वाली हरकत दोहराई थी। इसके चलते उन्हें दोबारा से 2 डिमैरिट पॉइंट्स मिले हैं। आईसीसी के मुताबिक, मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने हारिस रऊफ को आर्टिकल 2.21 को तोड़ने का दोषी पाया है और उन्हें दूसरी बार 2 डिमैरिट पॉइंट्स तथा मैच फीस के 30 फीसदी जुर्माने की सजा दी गई है। 24 महीने के दौरान कुल 4 डिमैरिट पॉइंट्स मिलने के चलते रऊफ को आईसीसी डिसिप्लीनरी फ्रेमवर्क के तहत 2 सस्पेंशन पॉइंट्स मिले हैं। इसके चलते रऊफ को पाकिस्तान के अगले दो वनडे मैच के लिए सस्पेंड किया जा रहा है, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 और 6 नवंबर को खेले जा रहे हैं।
एके-47 का इशारा करके भी फरहान बच गएपाकिस्तानी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने भी फिफ्टी ठोकने के बाद बैट को एके-47 की तरह पकड़कर जश्न मनाया था। हालांकि उनके खिलाफ आईसीसी ने कोई कार्रवाई नहीं की है, लेकिन उन्हें इसके लिए ऑफिशियल चेतावनी जारी की गई है। इसके चलते साहिबाजदा फरहान को एक डिमैरिट पॉइंट दिया गया है।
इन भारतीय के खिलाफ भी हुई सुनवाई
- भारतीय खब्बू तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर एशिया कप फाइनल में आर्टिकल 2.6 तोड़ने का आरोप था, लेकिन उनके इशारे को आईसीसी ने गलत नहीं मानते हुए आरोप खारिज कर दिया है।
- भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बूमराह ने आर्टिकल 2.21 के तहत लगे एक आरोप को स्वीकार कर लिया है। इसके चलते उन्हें ऑफिशियल चेतावनी देने के साथ 1 डिमैरिट पॉइंट दिया गया है।
You may also like

मप्रः मंडी शुल्क की चोरी करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश

अभ्युदय मध्य प्रदेश आयोजन के तीन दिन जनता के लिए रहे आनंददायी

भोपालः राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने करोड़ों के विकास कार्यों का किया भूमि-पूजन

मप्रः किसानों को 10 घंटे विद्युत आपूर्ति के लिए बिजली कंपनी कृत संकल्पित

मुगलों द्वारा भारत लाई गई 8 प्रसिद्ध व्यंजन




