Next Story
Newszop

भाभीजी किस हक से आदेश देती थीं... CM रेखा के पति वाले विवाद पर बीजेपी का तगड़ा पलटवार!

Send Push
नई दिल्ली: दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पति द्वारा अधिकारियों की कथित बैठक करने को लेकर नया राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है। विधानसभा में नेता विपक्ष आतिशी के बाद अब दिल्ली AAP प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने भी इसे लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि सीएम के पति किस हैसियत से अधिकारियों की बैठक कर रहे हैं? इस पर बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा का जवाब सामने आया है। सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर उठाए गंभीर सवालदिल्ली आम आदमी पार्टी अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, "अगर रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता किसी सरकारी पद पर हैं तो भाजपा हमें बताए और अगर वे किसी सरकारी पद पर नहीं हैं तो वे किस हैसियत से वरिष्ठ सरकारी अफसरों के साथ बैठक कर रहे हैं? अगर अरविंद केजरीवाल की पत्नी ने अफसरों के साथ बैठक की होती तो क्या भाजपा इस बात को छोड़ती?.. यह पूरी तरह से गैरकानूनी है और मुझे लगता है कि यह संविधान का मजाक उड़ाने वाली बात है।" वीरेंद्र सचदेवा ने किया पलटवारसौरभ भारद्वाज के आरोपों पर दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, मैं सौरभ भारद्वाज से एक बात पूछना चाहता हूं कि आपने तो संविधान की शपथ लेकर मंत्री पद ग्रहण किया था तो आप कैसे भाभीजी के पांव छूते थे और उनसे आदेश लेते थे। सुनीता केजरीवाल कैसे सरकारी कुर्सी पर बैठकर मीडिया में बयान देती थी? दिल्ली में इनकी झूठ की आदत नहीं छूठ रही है..." आतिशी ने तस्वीर शेयर कर उठाए थे सवाल इससे पहले इससे पहले आतिशी ने एक्स पर एक तस्वीर शेयर करते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार को मुख्यमंत्री के पति चला रहे हैं। उन्होंने इस स्थिति की तुलना गांवों में अक्सर देखी जाने वाली स्थिति से की। आतिशी ने अपनी पोस्ट में कहा, ‘‘इस तस्वीर को ध्यान से देखिए। जो व्यक्ति एमसीडी, डीजेबी, पीडब्ल्यूडी और डीयूएसआईबी के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं, वह दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पति हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पहले हम सुनते थे कि अगर गांव में कोई महिला सरपंच चुनी जाती है, तो सारा सरकारी काम उसका पति संभालता है... लेकिन देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ होगा कि एक महिला मुख्यमंत्री बनी और सारा सरकारी काम उनके पति संभाल रहे हैं। ’’
Loving Newspoint? Download the app now