Top News
Next Story
Newszop

'बड़-बड़े एक्टर्स बंदर बन गए हैं', मुकेश खन्ना ने पान मसाला के ऐड के लिए फिल्म स्टार्स पर कसा तंज, निकाली भड़ास

Send Push
'शक्तिमान' फेम मुकेश खन्ना अक्सर अपने बड़बोलेपन के कारण सुर्खियां बटोरते रहते हैं। वह हर किसी पर कटाक्ष करते दिखाई देते हैं। हर किसी की आलोचना करते नजर आते हैं। अब उन्होंने एक पोस्ट किया है, जिसमें वह पान मसाला से लेकर पैसा कमाने वाले रमी जैसे तमाम विज्ञापनों के बारे में बात की है और दिग्गज एक्टर्स को लपेटा है। इसमें अजय देवगन से लेकर अक्षय कुमार, महेश मांजरेकर समेत अन्य सितारों पर तंज कसा है।इंस्टाग्राम पर मुकेश खन्ना ने लिखा, है, 'क्या विज्ञापन की दुनिया चकाचौंध की दुनिया, पैसों की दुनिया बन कर रह गई है? पैसा फैंक तमाशा देख! यही इसका आधार बन गया है?? पैसा दो और कुछ भी बुलवा लो। क्या मॉडल्स, एक्टर्स का मकसद सिर्फ पैसा कमाना ही रह गया है??'
मुकेश खन्ना ने विज्ञापनों के प्रचार पर एक्टर्स को लताड़ाआगे लिखा, 'उनका जमीर,उनका दायित्व समाज के प्रति, युवाओं के प्रति नगण्य हो गया है। किसी भी चीज, किसी भी प्रोडक्ट के बारे में अच्छा बोलना चाहे वो कितनी भी बुरी क्यों ना हो, उनका धर्म बन गया है?? क्योंकि उन्हें इस काम के लिए पैसा मिल रहा है!! पैसा पैसा पैसा!!! कितना कमाओगे पैसा!! इसके बावजूद कि ये आपके पास जरूरत से ज्यादा भी है।' मुकेश खन्ना ने बड़े एक्टर्स को मदारी का बंदर बतायामुकेश खन्ना ने आगे रहा,'जी हां मैं बड़े बड़े स्टार्स की बात कर रहा हूं। ऐड बनाने वाले मदारी बन गये हैं और कलाकार उनकी डुग डुगी पर बंदर नाच दिखा रहे हैं। फिर चाहे ये केसरिया आदाब क्यों ना हो, जंगली रमी क्यों ना हो, गुटका शराब क्यों ना हो। बिना प्रोडक्ट की विश्वसनीयता जांचे कुछ भी बोले चले जा रहे हैं ये लोग! क्यों? क्योंकि इसके लिए उन्हें बड़ी बड़ी रकमें दी जा रही हैं उनकी फीस के नाम पर।' मुकेश खन्ना ने पूछा कब रुकेगी गंदगी?मुकेश खन्ना ने आगे कहा, 'समाज, युवा वर्ग, सेहत, लोगों के दिमाग़ पर उसका कितना बुरा असर पड़ रहा है ये कोई नहीं सोचता। ना सरकार,ना पुलिस, ना सोशल मीडिया चलाने वाले अनेकों प्लेटफार्म। कब रुकेगी ये गंदगी?? उससे बड़ी बात कौन रोकेगा ये गंदगी????' इस पोस्ट पर लोग कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ये सब शक्तिमान ही बंद करवा सकता है।
Loving Newspoint? Download the app now