साल 1991 की फिल्म 'फूल और कांटे' में अजय देवगन के साथ डेब्यू करने वालीं मधु शाह हाल ही में एक शादी में नजर आईं। मधु शाह 2 नवंबर को बिजनेसमैन यशोवर्धन (यश) बिड़ला और अवंती बिड़ला के बेटे वेदांत बिड़ला और तेजल कुलकर्णी की वेडिंग सेरिमनी में शामिल हुईं। मुंबई के लोअर परेल में आयोजित इस भव्य शादी में उनके साथ उनकी खूबसूरत बेटियां अमाया और कीया भी नजर आईं।
इंस्टाग्राम पर नजर आए एक वीडियो में मधु शाह अपनी बेटियों अमाया और कीया के साथ पोज़ देती दिख रही हैं। इस शादी के रिसेप्शन के बाहर मौजूद पपाराजी के लिए तीनों साथ पोज़ देती दिख रही हैं।
मधु और उनकी बेटी की खूब हो रही तारीफ
इस वीडियो में तीनों बेहद खूबसूरत लग रही हैं। 'रोजा' फेम मधु और उनकी बेटी की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'एक बेटी बहुत मासूम लग रही है, दूसरी किसी विदेशी डांसर जैसी दिख रही हैं। वैसे दोनों ही खूबसूरत हैं।' एक और ने कहा, 'ये खूबसूरत हैं, लेकिन मेकअप गड़बड़ हो गया है।'
कुछ की नजरें इनकी पर्स पर
एक और ने कहा- ओह माय गॉड, ये दोनों इनकी बेटियां हैं? ये तो इनकी ही तरह खूबसूरत हैं। वहीं कुछ ने कहा है- इस उम्र में भी मां ही बेटियों से अधिक खूबसूरत दिख रही हैं। हालांकि, कुछ की नजरें इनकी पर्स पर भी थमी हैं और कहा- दोनों बेटियों के पर्स इतने खराब क्यों? वहीं एक ने लिखा है- कौन मां है और कौन बेटी, ये पता नहीं लग रहा।
फिल्म 'दिलजले' में मधु को देखकर उनके दीवाने हो गए थे आनंद शाह
यहां बता दें कि मधु ने आनंद शाह से शादी रचाई है। दोनों ने साल 1999 में शादी की और उनकी दो बेटियां अमाया और कीया हैं। आनंद शाह एक बिजनेसमैन हैं। यहां ये भी बताते चलें कि आनंद शाह, जूही चावला के पति जय मेहता के कजिन हैं। हालांकि, मधु अपनी पर्सनल लाइफ का जिक्र ज्यादा नहीं करतीं लेकिन एक बार उन्होंने बताया था कि एक्ट्रेस को फिल्म 'दिलजले' में देखकर उनके कायल हो गए थे। इसके बाद फिल्म के डायरेक्टर ने उनकी मुलाकात करवाई।
इंस्टाग्राम पर नजर आए एक वीडियो में मधु शाह अपनी बेटियों अमाया और कीया के साथ पोज़ देती दिख रही हैं। इस शादी के रिसेप्शन के बाहर मौजूद पपाराजी के लिए तीनों साथ पोज़ देती दिख रही हैं।
मधु और उनकी बेटी की खूब हो रही तारीफ
इस वीडियो में तीनों बेहद खूबसूरत लग रही हैं। 'रोजा' फेम मधु और उनकी बेटी की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'एक बेटी बहुत मासूम लग रही है, दूसरी किसी विदेशी डांसर जैसी दिख रही हैं। वैसे दोनों ही खूबसूरत हैं।' एक और ने कहा, 'ये खूबसूरत हैं, लेकिन मेकअप गड़बड़ हो गया है।'
कुछ की नजरें इनकी पर्स पर
एक और ने कहा- ओह माय गॉड, ये दोनों इनकी बेटियां हैं? ये तो इनकी ही तरह खूबसूरत हैं। वहीं कुछ ने कहा है- इस उम्र में भी मां ही बेटियों से अधिक खूबसूरत दिख रही हैं। हालांकि, कुछ की नजरें इनकी पर्स पर भी थमी हैं और कहा- दोनों बेटियों के पर्स इतने खराब क्यों? वहीं एक ने लिखा है- कौन मां है और कौन बेटी, ये पता नहीं लग रहा।
फिल्म 'दिलजले' में मधु को देखकर उनके दीवाने हो गए थे आनंद शाह
यहां बता दें कि मधु ने आनंद शाह से शादी रचाई है। दोनों ने साल 1999 में शादी की और उनकी दो बेटियां अमाया और कीया हैं। आनंद शाह एक बिजनेसमैन हैं। यहां ये भी बताते चलें कि आनंद शाह, जूही चावला के पति जय मेहता के कजिन हैं। हालांकि, मधु अपनी पर्सनल लाइफ का जिक्र ज्यादा नहीं करतीं लेकिन एक बार उन्होंने बताया था कि एक्ट्रेस को फिल्म 'दिलजले' में देखकर उनके कायल हो गए थे। इसके बाद फिल्म के डायरेक्टर ने उनकी मुलाकात करवाई।
You may also like

नूंह, रेवाड़ी, होडल...राहुल गांधी ने हरियाणा की 7 विधानसभा सीटों का जिक्र किया, जानिए वहां क्या था जीत-हार का अंतर

टी20 सीरीज: सेंटनर का अकेला प्रयास असफल, रोमांचक मैच में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को हराया

राहुल गांधी ने हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी का लगाया आरोप, कहा- मैं चाहता हूं कि भारत की Gen Z यह समझे...

मारुति सुजुकी ने भारत में 3 करोड़ कार बिक्री का शानदार आंकड़ा किया पार

कौन है सौरव त्यागी? मेडिकल स्टोर चलाते-चलाते बना कफ सिरप का सप्लायर, गाजियाबाद-दिल्ली से बांग्लादेश तक कनेक्शन




