नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेट कोच राहुल द्रविड़ ने हाल ही में खुलासा किया है कि मैदान के बाहर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल कैसा होता है और खिलाड़ियों की संगीत में क्या रुचि है। ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस शो में बात करते हुए, द्रविड़ ने बताया कि उन्हें पंजाबी संगीत बहुत पसंद है और यह टीम के ड्रेसिंग रूम का भी एक अहम हिस्सा बन चुका है।   
   
शुभ और मूसेवाला के गाने हैं सबसे फेमस
द्रविड़ ने बताया कि इन दिनों युवा खिलाड़ियों के बीच गायक शुभ काफी लोकप्रिय हैं और उनके गाने अक्सर ड्रेसिंग रूम में सुने जाते हैं। उन्होंने कहा, 'शुभ एक बहुत लोकप्रिय गायक हैं। ये लोग उनके गानों की बात करते हैं।' इसके अलावा, द्रविड़ ने यह भी साझा किया कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के गाने उन्हें और टीम के कई खिलाड़ियों को बेहद पसंद थे। द्रविड़ ने कहा, 'और वो गायक जिनका दुर्भाग्यवश निधन हो गया (सिद्धू मूसेवाला)। मुझे लगता है कि उनके बहुत सारे गाने मुझे पसंद हैं, और लड़के ड्रेसिंग रूम में उन्हें सुना करते थे।'
   
पंत और अर्शदीप का म्यूजिक टेस्ट है शानदार
संगीत के माहौल के बारे में बताते हुए, द्रविड़ ने कहा कि आजकल ज्यादातर खिलाड़ी व्यक्तिगत रूप से हेडफोन लगाकर ही गाने सुनते हैं। हालांकि, जब भी म्यूजिक सिस्टम पर गाने बजते हैं, तो कुछ खिलाड़ी अपनी शानदार पसंद से माहौल को खुशनुमा बना देते हैं। द्रविड़ के अनुसार, ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का संगीत का टेस्ट बहुत अच्छा है और वे अक्सर अच्छे गाने बजाते हैं।
   
      
हार्दिक मजेदार, कोहली हैं बेहतरीन मिमिक
ड्रेसिंग रूम के अन्य मजेदार पहलुओं पर बात करते हुए द्रविड़ ने बताया कि उप-कप्तान हार्दिक पंड्या बहुत मजेदार शख्स हो सकते हैं। वहीं, उन्होंने विराट कोहली की भी तारीफ की और उन्हें एक बेहतरीन मिमिक बताया। द्रविड़ ने कहा कि भले ही विराट आजकल ज्यादा मिमिक्री नहीं करते, लेकिन जब वह करते हैं तो वह कमाल के होते हैं। अपनी हिंदी भाषा में सुधार के बारे में पूछे जाने पर द्रविड़ ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'मेरी हिंदी पहले से ही अच्छी थी, ऐसा नहीं है। ऐसा नहीं है कि मैं बेंगलुरु से हूं तो मुझे हिंदी नहीं आती, ऐसा मत कहो।' उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कोच बनने के बाद से पंजाबी संगीत के प्रति उनकी समझ और रुचि निश्चित रूप से बढ़ी है।
  
शुभ और मूसेवाला के गाने हैं सबसे फेमस
द्रविड़ ने बताया कि इन दिनों युवा खिलाड़ियों के बीच गायक शुभ काफी लोकप्रिय हैं और उनके गाने अक्सर ड्रेसिंग रूम में सुने जाते हैं। उन्होंने कहा, 'शुभ एक बहुत लोकप्रिय गायक हैं। ये लोग उनके गानों की बात करते हैं।' इसके अलावा, द्रविड़ ने यह भी साझा किया कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के गाने उन्हें और टीम के कई खिलाड़ियों को बेहद पसंद थे। द्रविड़ ने कहा, 'और वो गायक जिनका दुर्भाग्यवश निधन हो गया (सिद्धू मूसेवाला)। मुझे लगता है कि उनके बहुत सारे गाने मुझे पसंद हैं, और लड़के ड्रेसिंग रूम में उन्हें सुना करते थे।'
पंत और अर्शदीप का म्यूजिक टेस्ट है शानदार
संगीत के माहौल के बारे में बताते हुए, द्रविड़ ने कहा कि आजकल ज्यादातर खिलाड़ी व्यक्तिगत रूप से हेडफोन लगाकर ही गाने सुनते हैं। हालांकि, जब भी म्यूजिक सिस्टम पर गाने बजते हैं, तो कुछ खिलाड़ी अपनी शानदार पसंद से माहौल को खुशनुमा बना देते हैं। द्रविड़ के अनुसार, ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का संगीत का टेस्ट बहुत अच्छा है और वे अक्सर अच्छे गाने बजाते हैं।
हार्दिक मजेदार, कोहली हैं बेहतरीन मिमिक
ड्रेसिंग रूम के अन्य मजेदार पहलुओं पर बात करते हुए द्रविड़ ने बताया कि उप-कप्तान हार्दिक पंड्या बहुत मजेदार शख्स हो सकते हैं। वहीं, उन्होंने विराट कोहली की भी तारीफ की और उन्हें एक बेहतरीन मिमिक बताया। द्रविड़ ने कहा कि भले ही विराट आजकल ज्यादा मिमिक्री नहीं करते, लेकिन जब वह करते हैं तो वह कमाल के होते हैं। अपनी हिंदी भाषा में सुधार के बारे में पूछे जाने पर द्रविड़ ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'मेरी हिंदी पहले से ही अच्छी थी, ऐसा नहीं है। ऐसा नहीं है कि मैं बेंगलुरु से हूं तो मुझे हिंदी नहीं आती, ऐसा मत कहो।' उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कोच बनने के बाद से पंजाबी संगीत के प्रति उनकी समझ और रुचि निश्चित रूप से बढ़ी है।
You may also like
 - AUS vs IND 2025: जसप्रीत बुमराह की आग उगलती यॉर्कर ने मैथ्यू शार्ट को किया चारो खाने चित, देखें वायरल वीडियो
 - रक्त को शुद्ध करने समेत कई औषधि गुणों से भरपूर कचनार के फूल, कई समस्याओं से दिलाता है निजात
 - IND vs AUS: Jasprit Bumrah ने MCG में 2 गेंद पर 2 विकेट लेकर इतिहास, तोड़ा युजवेंद्र चहल का खास रिकॉर्ड
 - 'हनुमानजी ने बचाई जान' गुजरात जा रहे यात्रियों से भरी बस बेकाबू होकर मंदिर में घुसी, प्रतिमा और यात्री सुरक्षित, लेकिन पूरा मंदिर ध्वस्त
 - Sardar Patel Family: सरदार वल्लभ भाई पटेल के परिवार में अब कौन-कौन बचा है? जिनके साथ PM मोदी ने खिंचवाई फोटो




