पटना: बिहार विधानसभा की सभी सीटों पर वोटिंग खत्म होने के बाद मंगलवार शाम अब तक 13 एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए। अब तक सभी में एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है। वहीं अब तक के एग्जिट पोल में तेजस्वी पीछे छूटते नजर आ रहे हैं। असली नतीजे 14 नवंबर को सामने आएंगे लेकिन उससे पहले बिहार चुनाव के पोल ऑफ पोल्स को देखें तो नीतीश कुमार बढ़त बनाते दिख रहे हैं।
अब तक आए तमाम एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है। किसी भी एग्जिट पोल में अब तक महागठबंधन को आगे नहीं दिखाया गया है। वहीं आंकड़ों की बात करें तो सिर्फ 4 एग्जिट पोल में महागठबंधन तिहाई के आंकड़े में पहुंच रहा है। एक के बाद एक आए सभी एग्जिट पोल में एनडीए की भारी बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है। हालांकि असली नतीजों के लिए 14 नवंबर का इंतजार करना होगा।
एग्जिट पोल के नतीजों को देखें तो बिहार में नीतीश कुमार इतिहास रचने जा रहे हैं। वहीं सर्वे के मुताबिक तेजस्वी के लिए मुख्यमंत्री बनने का सपना फिलहाल सपना ही दिख रहा है। एग्जिट पोल के नतीजों को हालांकि आरजेडी के तमाम प्रवक्ता नकार रहे हैं और उनका कहना है कि 14 नवंबर को नतीजे बिल्कुल अलग दिखाई पड़ेंगे।
अब तक आए तमाम एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है। किसी भी एग्जिट पोल में अब तक महागठबंधन को आगे नहीं दिखाया गया है। वहीं आंकड़ों की बात करें तो सिर्फ 4 एग्जिट पोल में महागठबंधन तिहाई के आंकड़े में पहुंच रहा है। एक के बाद एक आए सभी एग्जिट पोल में एनडीए की भारी बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है। हालांकि असली नतीजों के लिए 14 नवंबर का इंतजार करना होगा।
एग्जिट पोल के नतीजों को देखें तो बिहार में नीतीश कुमार इतिहास रचने जा रहे हैं। वहीं सर्वे के मुताबिक तेजस्वी के लिए मुख्यमंत्री बनने का सपना फिलहाल सपना ही दिख रहा है। एग्जिट पोल के नतीजों को हालांकि आरजेडी के तमाम प्रवक्ता नकार रहे हैं और उनका कहना है कि 14 नवंबर को नतीजे बिल्कुल अलग दिखाई पड़ेंगे।
You may also like

मंडप में पंडित जी बता रहे थे सात वचन, एक वचन पर अड़ गई दुल्हन, भरे समाज के सामने कह डाली दिल की बात

एक गाँव केˈ एक जमींदार ठाकुर बहुत वर्षों से बीमार थे। इलाज करवाते हुए कोई डॉक्टर कोई वैद्य नहीं छोड़ा कोई टोने टोटके करने वाला नहीं छोड़ा। लेकिन कहीं से भी थोड़ा सा भी आराम नहीं आया ! एक संत जी गाँव में आये उनके दर्शन करने वो ज़मींदार भी वहाँ गया और उन्हें प्रणाम किया। उसने बहुत दुखी मन से कहा – महात्मा﹒

सिवनी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को जिले के प्रवास पर रहेंगे

अगर पहाड़ी घोड़ेˈ जितनी चाहिए ताकत तो शिलाजीत को भूल जाओ, ये एक ड्राई फ्रूट ही काफी. शिलाजीत का बाप है ये ड्राई फ्रूट,

उज्जैनः सीएमएचओ ने दी चेतावनी- बिना पंजीकरण क्लीनिक चलाना गैरकानूनी




