Next Story
Newszop

10 हजार से कम में ग्रामर सुधारने वाला 5G फोन लॉन्च, 6GB रैम, 50MP कैमरा

Send Push
आईटेल ने भारत में एक नया स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया है। इसका नाम आईटेल A95 5G है। फोन की कीमत 10 हजार रुपये से कम है और कंपनी एआई फीचर्स का दावा कर रही है। यह 6 जीबी तक रैम के साथ आता है। 50 मेगापिक्‍सल का मेन बैक कैमरा फोन में दिया गया है। बैटरी 5 हजार एमएएच की है। फोन को आईपी54 रेटिंग मिली है, जिससे दावा है कि यह पानी के छीटों से खराब नहीं होगा। दावा है कि इसका एक एआई फीचर यूजर को ग्रामर ठीक करने में मदद करता है। कंपनी दावा कर रही है कि जो एआई फीचर उसने दिए हैं, वह महंगे फोन में भी नहीं मिलते। आईटेल A95 5G की कीमतआईटेल A95 5G को दो रैम और स्‍टोरेज वेरिएंट में लाया गया है। 4GB रैम मॉडल की कीमत 9,599 रुपये है। 6GB रैम मॉडल के दाम 9,999 रुपये रखे गए हैं। आईटेल A95 5G के फीचर्सआईटेल A95 5G में 6.67 इंच का HD+ IPS डिस्‍प्‍ले दिया गया है। डिस्‍प्‍ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। डिस्‍प्‍ले में पांडा ग्लास का प्रोटेक्‍शन दिया गया है। दावा है कि यह खरोंच आने और गलती से फोन गिरने पर डिस्‍प्‍ले को प्रोटेक्‍ट करता है। कंपनी दावा कर रही है कि फोन खरीदने के 100 दिन के अंदर डिस्‍प्‍ले में कोई द‍िक्‍कत आई, तो फ्री में स्‍क्रीन बदली जाएगी। आईटेल A95 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है। उसके साथ मैक्सिमम 6 जीबी रैम जोड़ी गई है। फोन लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 14 पर चलता है। कंपनी ने इसमें ‘आस्‍क एआई’ नाम का बिल्ट-इन टूल भी जोड़ा है। दावा है कि यह ग्रामर ठीक कर सकता है। कुछ भी लिख सकता है और नई-नई चीजें ढूंढने में मदद कर सकता है। कंपनी दावा कर रही है कि ऐसे एआई फीचर्स महंगे फोन में दिए जाते हैं। आईटेल A95 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है। बात करें कैमरा फीचर्स की तो फोन में 50MP का मेन कैमरा सेंसर दिया गया है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्‍सल का है। दावा है कि इसकी मदद से अच्‍छी फोटोज ली जा सकेंगी। कंपनी यह भी क्‍लेम कर रही है कि फोन के जरिए हाई-क्वालिटी 2K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। कैमरा ऐप में ढेर सारे मोड्स जैसे- व्लॉग मोड, स्काई इफेक्ट्स आदि दिए गए हैं। इंफ्रारेड ब्‍लास्‍टर भी इसमें मिलता है, जिसकी मदद से घर के टीवी, एसी आदि को फोन से कंट्रोल किया जा सकेगा।Itel Zeno 10 का फर्स्ट इम्प्रेशन, शानदार डिजाइन और 5000mAh बैटरी
Loving Newspoint? Download the app now