लगता है कि बॉलीवुड को किसी की नजर लग गई है। दिवाली पर जहां गोवर्धन असरानी चल बसे, वहीं दो दिन बाद एक्टर और सिंगर ऋषभ टंडन का निधन हो गया। वहीं, दिवाली से पांच दिन पहले यानी 15 अक्टूबर को पंकज धीर का निधन हो गया था। एक के बाद एक सेलेब्स के जाने से इंडस्ट्री में हलचल मच गई है और फैंस भी शॉक में हैं। ऋषभ टंडन परिवार संग दिवाली मनाने दिल्ली आए थे, और यहीं पर मौत ने उन्हें निगल लिया।
परिवार संग मनाने आए थे दिवाली, हो गई मौत
ऋषभ टंडन 22 अक्टूबर को दिल्ली में परिवार के साथ थे, और इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया। 'इंडियाटुडे' की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगर की टीम के पूर्व सदस्य ने इसकी पुष्टि की और कहा कि ऋषभ का परिवार और करीबी लोग अभी सदमे में हैं। ऋषभ परिवार और पत्नी को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं।
पत्नी संग मुंबई में रहते थे ऋषभ टंडन, बाकी फैमिली दिल्ली में
मालूम हो कि ऋषभ टंडन पत्नी के साथ मुंबई में रहते थे। इस बार उन्होंने दिल्ली में परिवार संग दिवाली मनाने का प्लान बनाया था। वो दिवाली मनाने दिल्ली पहुंचे, पर नहीं जानते थे कि यहां मौत उनका इंतजार कर रही है। ऋषभ की अपने परिवार के साथ यह आखिरी दिवाली रही।
परिवार ने मांगी प्राइवेसी, ये था ऋषभ का आखिरी पोस्ट
ऋषभ की मौत के बाद परिवार ने स्टेटमेंट जारी किया है और प्राइवेसी मांगी है। बताया जा रहा है कि अभी ऋषभ टंडन का अंतिम संस्कार नहीं किया गया है। ऋषभ का इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट 11 अक्टूबर का है। तब उन्होंने पत्नी Olesya Nedobegova के साथ करवा चौथ की तस्वीरें शेयर की थीं। ऋषभ ने साल 2019 में शादी की थी। उन्होंने हमारे सहयोगी 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को बताया था कि पत्नी ओलेस्या उज़्बेकिस्तान में उनकी डिजिटल सीरीज की लाइन प्रोड्यूसर थीं। हालांकि, उस दिन उन्होंने ओलेस्या से सीधे बात नहीं की थी, लेकिन संयोग से, उनकी मुलाकात ओलेस्या से फिर उस दिन हुई जिस दिन वह उज़्बेकिस्तान छोड़ रहे थे।
ऋषभ टंडन का करियर, गाने और फिल्में
ऋषभ टंडन को 'फकीर सिंगर' के नाम से भी जाना जाता था। उन्हें यह नाम उनके 'फकीर' गाने के हिट होने के बाद मिला था। ऋषभ ने 'चांद दू', 'ये आशिकी', 'धू धू करके' और 'फकीर की जुबानी' जैसे गाने गाए थे। वह एक्टर भी थे, और 'रशना: द रे ऑफ लाइट' और 'फकीर-लिविंग लिमिटलेस' जैसी फिल्मों में काम किया था।
परिवार संग मनाने आए थे दिवाली, हो गई मौत
ऋषभ टंडन 22 अक्टूबर को दिल्ली में परिवार के साथ थे, और इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया। 'इंडियाटुडे' की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगर की टीम के पूर्व सदस्य ने इसकी पुष्टि की और कहा कि ऋषभ का परिवार और करीबी लोग अभी सदमे में हैं। ऋषभ परिवार और पत्नी को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं।
पत्नी संग मुंबई में रहते थे ऋषभ टंडन, बाकी फैमिली दिल्ली में
मालूम हो कि ऋषभ टंडन पत्नी के साथ मुंबई में रहते थे। इस बार उन्होंने दिल्ली में परिवार संग दिवाली मनाने का प्लान बनाया था। वो दिवाली मनाने दिल्ली पहुंचे, पर नहीं जानते थे कि यहां मौत उनका इंतजार कर रही है। ऋषभ की अपने परिवार के साथ यह आखिरी दिवाली रही।
परिवार ने मांगी प्राइवेसी, ये था ऋषभ का आखिरी पोस्ट
ऋषभ की मौत के बाद परिवार ने स्टेटमेंट जारी किया है और प्राइवेसी मांगी है। बताया जा रहा है कि अभी ऋषभ टंडन का अंतिम संस्कार नहीं किया गया है। ऋषभ का इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट 11 अक्टूबर का है। तब उन्होंने पत्नी Olesya Nedobegova के साथ करवा चौथ की तस्वीरें शेयर की थीं। ऋषभ ने साल 2019 में शादी की थी। उन्होंने हमारे सहयोगी 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को बताया था कि पत्नी ओलेस्या उज़्बेकिस्तान में उनकी डिजिटल सीरीज की लाइन प्रोड्यूसर थीं। हालांकि, उस दिन उन्होंने ओलेस्या से सीधे बात नहीं की थी, लेकिन संयोग से, उनकी मुलाकात ओलेस्या से फिर उस दिन हुई जिस दिन वह उज़्बेकिस्तान छोड़ रहे थे।
ऋषभ टंडन का करियर, गाने और फिल्में
ऋषभ टंडन को 'फकीर सिंगर' के नाम से भी जाना जाता था। उन्हें यह नाम उनके 'फकीर' गाने के हिट होने के बाद मिला था। ऋषभ ने 'चांद दू', 'ये आशिकी', 'धू धू करके' और 'फकीर की जुबानी' जैसे गाने गाए थे। वह एक्टर भी थे, और 'रशना: द रे ऑफ लाइट' और 'फकीर-लिविंग लिमिटलेस' जैसी फिल्मों में काम किया था।
You may also like
जबलपुरः नाबालिक से सरेराह मोबाइल लूटा पुलिस ने किया मामला दर्ज
महाकाल मंदिर में पुजारी और संत के बीच विवाद
बसों में क्षमता से अधिक मजदूर पलायन को विवश, प्रशासन बेसूध
मां नर्मदा के तट पर दीपावली के बाद भी आतिशबाजी जारी, प्रशासन की अनदेखी से बढ़ा प्रदूषण खतरा
पीवीएल 2025: बेंगलुरु को 3-1 से हराकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची मुंबई मीटियर्स