शाहरुख खान के फैंस लंबे समय से इतंजार कर रहे थे कि कब उनके किंग खान को नेशनल अवॉर्ड मिलेगा। लेकिन अब इंतजार का सिलसिला खत्म हो गया है और दिल्ली के विज्ञान के भवन में एक्टर को द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया। वैसे तो रानी मुखर्जी समेत कई सितारों को नेशनल अवॉर्ड मिला, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी किंग खान ने अपने अंदाज और अदब से सारी महफिल लूट ली।
एक्टर जैसे ही स्टेज पर पहुंचे उन्होंने सबसे पहले सबको सलाम किया। और, उसके बाद हंसते हुए चेहरे के साथ नेशनल अवॉर्ड लिया। लुक की बात करें तो शाहरुख हमेशा की तरह इस बार भी बेहद डैशिंग दिखे। ब्लैक सूट में उन्होंने पूरे कॉन्फिडेंस को साथ महफिल लूट ली। और, सबसे खास दिखा शाहरुख के सूट पर लगा एक ब्रोच जिसे देखने के बाद आप भी उनकी तारीफ कर देंगे। (फोटो साभार: एजेंसी@IANS, इंस्टाग्राम@gaurikhan)
सूट पहन नेशनल अवॉर्ड लेने पहुंचे शाहरुख
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को अक्सर ब्लैक सूट में दिखा जाता है। लेकिन फिर भी उनका लुक सबपर भारी पड़ जाता है। इस बार भी वो ब्लैक सूट में डैशिंग दिखे। और, फिर एक्टर ने आखों पर काला चश्मा लगाकर स्वैग दिखाने का मौका भी हाथ से नहीं जाने दिया। शाहरुख की बेगम ने एक्टर की फोटोज शेयर कर लिखा कि उन्हें अपने पति पर बहुत गर्व है।
1 चीज ने खींच लिया सबका ध्यान
शाहरुख फैंस का दिल जीतने के लिए कोई न कोई खास तरीका खोज ही लेते हैं। इस बार भी एक्टर के सीने पर बेहद खास ब्रोच दिखा, जिसे देखने के बाद हर भारतीय को उन पर गर्व होगा। दरअसल, शाहरुख के सूट पर भारत के तिरंगे का ब्रोच लगा है, जो उनके लुक को और भी शानदार बना गया। इसके अलावा एक हंस वाला वाइट कलर का ब्रोच भी ध्यान खींच ले गया।
पहना है ब्लैक बंदगला सूट
शाहरुख ने कस्टम मेड आउटफिट पहना है। बंदगले के नीचे वो वाइट कलर की शर्ट पहने दिख रहे हैं। और, ऊपर से उन्होंने ब्लैक कलर का सूट पहना। जिसके बोल्ड शोल्डर एक्टर के लुक को पॉवरफुल बना रहे हैं। डटेलिंग के लिए इस पर 2 पॉकेट्स ऐड की गई हैं। इसके अलावा राउंड शेप वाले बटन भी देखते बन रहे हैं।
मैचिंग पैंट्स ने परफेक्ट बनाया लुक
लुक को खास बनाने के लिए शाहरुख ने बॉटम भी मैचिंग चुने हैं। वो स्ट्रेट फिट पैंट्स पहने नजर आ रहे हैं, जिसका शाइन वाला फैब्रिक लुक को लग्जरी बना रहा है। और, साथ में एक्टर ने पैरों में ब्लैक कलर के ही शूज पहने हैं जो उनके लुक को रॉयल और परफेक्ट बनाते दिखे। शूज को यूनिक टच देने के लिए इस पर छोटी- सी हील जोड़ी गई है।
कान में पहना है ईयर कफ
और, इसी के साथ शाहरुख की फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर छा गई हैं। और, उनके फैंस अपने किंग के हाथ में नेशनल अवॉर्ड देख तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
एक्टर जैसे ही स्टेज पर पहुंचे उन्होंने सबसे पहले सबको सलाम किया। और, उसके बाद हंसते हुए चेहरे के साथ नेशनल अवॉर्ड लिया। लुक की बात करें तो शाहरुख हमेशा की तरह इस बार भी बेहद डैशिंग दिखे। ब्लैक सूट में उन्होंने पूरे कॉन्फिडेंस को साथ महफिल लूट ली। और, सबसे खास दिखा शाहरुख के सूट पर लगा एक ब्रोच जिसे देखने के बाद आप भी उनकी तारीफ कर देंगे। (फोटो साभार: एजेंसी@IANS, इंस्टाग्राम@gaurikhan)
सूट पहन नेशनल अवॉर्ड लेने पहुंचे शाहरुख
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को अक्सर ब्लैक सूट में दिखा जाता है। लेकिन फिर भी उनका लुक सबपर भारी पड़ जाता है। इस बार भी वो ब्लैक सूट में डैशिंग दिखे। और, फिर एक्टर ने आखों पर काला चश्मा लगाकर स्वैग दिखाने का मौका भी हाथ से नहीं जाने दिया। शाहरुख की बेगम ने एक्टर की फोटोज शेयर कर लिखा कि उन्हें अपने पति पर बहुत गर्व है।
1 चीज ने खींच लिया सबका ध्यान
शाहरुख फैंस का दिल जीतने के लिए कोई न कोई खास तरीका खोज ही लेते हैं। इस बार भी एक्टर के सीने पर बेहद खास ब्रोच दिखा, जिसे देखने के बाद हर भारतीय को उन पर गर्व होगा। दरअसल, शाहरुख के सूट पर भारत के तिरंगे का ब्रोच लगा है, जो उनके लुक को और भी शानदार बना गया। इसके अलावा एक हंस वाला वाइट कलर का ब्रोच भी ध्यान खींच ले गया।
पहना है ब्लैक बंदगला सूट
शाहरुख ने कस्टम मेड आउटफिट पहना है। बंदगले के नीचे वो वाइट कलर की शर्ट पहने दिख रहे हैं। और, ऊपर से उन्होंने ब्लैक कलर का सूट पहना। जिसके बोल्ड शोल्डर एक्टर के लुक को पॉवरफुल बना रहे हैं। डटेलिंग के लिए इस पर 2 पॉकेट्स ऐड की गई हैं। इसके अलावा राउंड शेप वाले बटन भी देखते बन रहे हैं।
मैचिंग पैंट्स ने परफेक्ट बनाया लुक
लुक को खास बनाने के लिए शाहरुख ने बॉटम भी मैचिंग चुने हैं। वो स्ट्रेट फिट पैंट्स पहने नजर आ रहे हैं, जिसका शाइन वाला फैब्रिक लुक को लग्जरी बना रहा है। और, साथ में एक्टर ने पैरों में ब्लैक कलर के ही शूज पहने हैं जो उनके लुक को रॉयल और परफेक्ट बनाते दिखे। शूज को यूनिक टच देने के लिए इस पर छोटी- सी हील जोड़ी गई है।
कान में पहना है ईयर कफ
और, इसी के साथ शाहरुख की फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर छा गई हैं। और, उनके फैंस अपने किंग के हाथ में नेशनल अवॉर्ड देख तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
You may also like
Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम! 5000 रुपये महीना निवेश करें और 8.5 लाख रुपये कमाएं
यह जीत सिर्फ खिताब के लिए ही नहीं, मानसिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है : कोच दीपक कुमार
Heart Attack Awareness: क्या आपको अचानक साँस लेने में तकलीफ़ हो रही है या चक्कर आ रहे हैं? तो अभी हो जाएं सावधान
छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने नक्सलवाद के खिलाफ अमित शाह के बयान को सराहा
काशी में ओलंपियन शाहिद के मकानों पर क्यों चला बुलडोजर? शादी समारोह और मुआवजे की इनसाइड स्टोरी