लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दिवाली-छठ की छुटि्टयों के बाद काम पर लौटने वालों की भीड़ स्टेशनों पर पहुंचने लगी है। हर किसी को सोमवार से ऑफिस के खुलने के बाद काम पकड़ना है। ऐसे में ट्रेनों पर सबसे अधिक दबाव दिख रहा है। छठ पर्व के बाद रविवार को दिल्ली-मुंबई जाने वाले यात्रियों की सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है। रविवार की ट्रेनों में कंफर्म टिकट के लिए शनिवार को तत्काल बुकिंग में मारामारी देखने को मिली। हालांकि, दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में थोड़ी राहत रही, लेकिन मुंबई की ट्रेनों में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दिल्ली के लिए करीब 215 और वहीं मुंबई के लिए 300 से ज्यादा तत्काल की सीटें खाली थीं। यह सीटें 15 मिनट के अंदर फुल हो गईं। ऐसे में रविवार की सुबह से स्टेशन पहुंच रहे यात्रियों को निराशा झेलनी पड़ रही है। सबसे बुरा हाल जनरल बोगी का है। उसमें तिल रखने की भी जगह नहीं दिख रही।दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में तत्काल टिकट के लिए खड़े यात्रियों को ज्यादा मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ा। इसकी एक बड़ी वजह यह है कि टिकट नहीं मिलने पर यात्री बसों से भी रवाना हो रहे हैं। इसका असर तत्काल की बुकिंग में भी देखने को मिल रहा है। वहीं मुंबई जाने के लिए ट्रेन ही सबसे बड़ा विकल्प है। इसकी वजह से यहां जाने वाली ट्रेनों के तत्काल टिकट कुछ ही मिनटों में फुल हो गए। आज सबसे ज्यादा आवागमनछठ के बाद रविवार को सबसे ज्यादा जाने वाले यात्री निकलेंगे। इसको देखते हुए रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर इंतजाम किए गए हैं। परिवहन निगम लखनऊ से करीब 400 अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा। वहीं रेलवे भी अतिरिक्त ट्रेनों के जरिए यात्रियों को राहत देने की कोशिश कर रहा है। शनिवार को भी मुंबई जाने वाले यात्रियों की भीड़ सबसे ज्यादा देखने को मिली। पुष्पक जैसी ट्रेनों में सीट पाने के लिए यात्री कतारों में खड़े दिखाई दिए।
You may also like
मजेदार जोक्स: मां जी, ये अभी तक नहीं आए
मजेदार जोक्स: पत्नी ने अंग्रेजी की किताब
बाल ठाकरे से कितनी अलग है उद्धव की राजनीति, मुस्लिमों के क़रीब जाने का क्या मिलेगा फ़ायदा?
मजेदार जोक्स: पापा एक बात बोलूं…
Budh Pradosh Vrat Katha, Time 2024: शाम में इस मुहूर्त में पढ़ें बुध प्रदोष व्रत कथा, हर कष्ट से मिल जाएगी मुक्ति