Next Story
Newszop

राजस्थान-केरल और गुजरात में क्राइम कर भाग गए थे UAE, तीन वांटेड को सीबीआई लाई भारत

Send Push
नई दिल्ली : सीबीआई ने इंटरपोल चैनलों के माध्यम से राजस्थान, केरल और गुजरात पुलिस के तीन वांटेड को संयुक्त अरब अमीरात से भारत लाने में अहम भूमिका निभाई। तीनों अलग-अलग मामलों में आरोपी भारत में क्राइम करके संयुक्त अरब अमीरात भाग गए थे। सीबीआई ने बताया कि उसने इंटरपोल चैनलों के माध्यम से यूएई से अंतरराष्ट्रीय अपराध सिंडिकेट के सहयोगी आदित्य जैन को अबू धाबी से भारत लाने में कामयाबी हासिल की है।इसमें राजस्थान पुलिस से तालमेल बैठाते हुए रेड नोटिस वांटेड आदित्य जैन को भारत लाया जा सका। राजस्थान पुलिस की एस्कॉर्ट टीम भगोड़े अपराधी के साथ यूएई से जयपुर एयरपोर्ट उतरी। सीबीआई ने बताया कि आरोपी आदित्य जैन राजस्थान पुलिस द्वारा कई आपराधिक मामलों में वांटेड है। जिसमें से एक मामला राजस्थान में 2024 का है। जिसमें आरोपी पर व्हाट्सऐप/सिग्नल वीओआईपी कॉल के माध्यम से अमीर बिजनेसमैनों से जबरन वसूली करने के आरोप हैं। पैसा ना देने पर गैंग के लोग टारगेट बिजनेसमैन के मेंबर या उनके परिवार पर गोलीबारी भी कराते हैं।केरल वाले मामले में सीबीआई ने बताया कि केरल पुलिस का वांटेड आरोपी सुहैल बशीर के खिलाफ एक नाबालिग लड़की के साथ रेप करने का आरोप है। 2023 के इस मामले में वांटेड आरोपी बशीर को सीबीआई ने एनसीबी-अबू धाबी और केरल पुलिस के साथ तालमेल बैठाते हुए इंटरपोल की मदद से यूएई से भारत लाई। इसी तरह से एक अन्य मामले में गुजरात पुलिस के वांटेड भगौड़े तौफीक नजीर खान को भी संयुक्त अरब अमीरात से भारत लाया गया। इसके उपर गुजरात पुलिस द्वारा गुजरात के मेहसाणा जिले में जालसाजी और धोखाधड़ी के तहत मामले दर्ज हैं। रेड नोटिस वाले इस वांटेड तौफीक़ नजीर खान को यूएई से भारत वापस लाया गया। सीबीआई ने बताया कि इस तरह से विभिन्न अपराधों को अंजाम देकर भारत से विदेश भाग चुके 100 से अधिक भगौड़ों को इंटरपोल के माध्यम से भारत लाया गया है।
Loving Newspoint? Download the app now