Next Story
Newszop

एमपी में ढाबा मालिक का अपहरण, कांग्रेस नेता के बेटे पर मारपीट का आरोप, इस वजह से शुरू हुआ था झगड़ा

Send Push
मैहर: मध्य प्रदेश के मैहर जिले में अपहरण का मामला सामने आया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के बेटे और उसके साथियों पर ढाबा मालिक के अपहरण और मारपीट का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। दरअसल, मैहर जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत बाइपास स्थित प्यासी ढाबा पर देर रात कुछ ग्राहक खाना खा रहे थे। इसी दौरान कांग्रेस नेता रामनिवास उरमलिया का बेटा लेखू अपने साथियों के साथ काले रंग की कार से वहां पहुंच गया। उसने एक खड़ी गाड़ी को टक्कर मार दी थी। इसी दौरान गाड़ी मालिक और लेखू के बीच विवाद शुरू हो गया। तभी ढाबा मालिक शिवम प्यासी बीच-बचाव करने आया तो उसके साथ भी हाथापाई की गई। कुछ देर बाद लेखू अपने साथियों के साथ वापस लौटा और शिवम का अपहरण कर लिया। कांग्रेस नेता के बेटे पर अपहरण का आरोपपीड़ित की शिकायत के अनुसार, उसे पहले कार में और फिर भेडा गांव के एक कमरे में ले जाकर बेरहमी पीटा गया। ढाबा मालिक सुबह अचेत अवस्था में एक खेत में मिला। उसके शरीर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं, जब उसे होश आया, तो किसी तरीके से वह घायल अवस्था में मैहर कोतवाली थाने में पहुंचा और अपनी आपबीती पुलिस को सुनाई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर उसका मेडिकल परीक्षण कराया है। कहासुनी के बाद विवाद अपरहण तक पहुंचापीड़ित ढाबा मालिक शिवम प्यासी ने बताया कि वे लोग ढाबा के पास आकर एक गाड़ी का एक्सीडेंट कर दिये थे। मैंने ढाबा के गेट के पास खड़े होकर कहा कि यहां आप लोग लड़ाई न करो, आगे चले जाओ। ग्राहक ढाबे में हैं। इतने में लेखू उरमलिया और उसके अन्य साथी ढाबे के अंदर आकर हमे उठा ले गए। मेरे साथ मारपीट की।
Loving Newspoint? Download the app now