नई दिल्ली, कृष्णा कुणाल सिंह: देश की राजधानी दिल्ली में कई बार आम लोग VIP रूट के दौरान ट्रैफिक में फंस जाते हैं। ट्रैफिक पूरी तरह से ठप हो जाता है। हालांकि ट्रैफिक पुलिस की मानें तो कुछ स्थितियों को छोड़ दें तो दिल्ली में 3 से 5 मिनट ही VIP मूवमेंट के लिए ट्रैफिक रोका जाता है।हर महीने में 5 से 7 बार ही VIP मूवमेंट होता है। इसमें भी ज्यादातर मूवमेंट IGI एयरपोर्ट से नई दिल्ली के बीच रहता है। इसके अलावा कभी-कभी दिल्ली के अन्य हिस्सों में भी होता है। दिल्ली में सिर्फ राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के अलावा जब किसी दूसरे देश के राष्ट्राध्यक्ष आते हैं तो VVIP रूट लगाया जाता है। VVIP मूवमेंट के दौरान लोगों को ज्यादा देर तक ट्रैफिक में फंसना न पड़े, इसलिए उस दौरान जंक्शन टु जंक्शन ट्रैफिक पुलिस की तैयारी रहती है। डायवर्ट कर दिए जाते हैं कई रूटसबसे पहले करीब आधे घंटे से लेकर 45 मिनट पहले बसें भेजी जाती हैं ताकि रूट के दौरान आगे की जाम की स्थिति का आकलन किया जा सके। इसके बाद 3 या 5 मिनट पहले ट्रैफिक रोक दिया जाता है। जैसे-जैसे एक-एक जंक्शन को VIP पार करते हैं वैसे-वैसे पीछे के जंक्शन को खोल दिया जाता है। वहीं VVIP मूवमेंट के दौरान कई रूट को डायवर्ट कर दिया जाता है ताकि लोग उस रास्ते से अपने गंतव्य स्थान पर जा सकें। इस दौरान सबसे खास बात यह होती है कि मूवमेंट के दौरान ट्रैफिक मैनुअल तरीके से चलाया जाता है। यही नहीं, इस दौरान सिर्फ सड़क के एक हिस्से को रोका जाता है जबकि दूसरी सड़क पर ट्रैफिक चलता रहता है। यह सिर्फ दिल्ली में होता है। हर महीने 5 के करीब VIP मूवमेंटट्रैफिक पुलिस के एडिशनल कमिश्नर सत्यवीर कटारा ने बताया कि VIP सुरक्षा इस हिसाब से दी जाती है कि किसको कितनी जरूरत है। प्रोटोकॉल के मुताबिक दिल्ली में पीएम और प्रेजिडेंट के मूवमेंट के दौरान VIP रूट लगाया जाता है। यह करीब 3 से 5 मिनट पहले लगाया जाता है। LG और CM के मूवमेंट के दौरान क्लीयर पास होता है। उनके पीछे-पीछे ट्रैफिक चलती रहती है। आम दिनों में हर महीने 5 के आसपास VIP मूवमेंट होता है।
You may also like
SBI PPF Scheme: ₹50,000 जमा करने पर मिलंगे ₹13,56,070 रूपये इतने साल बाद ⁃⁃
09 अप्रैल को इन्द्र और श्रीवत्स योग बनने से इन राशियों को हो सकता है लाभ
एक आलीशान बंगला ने कैसे बर्बाद किया तीन सुपरस्टार का करियर.. खत्म हो गया स्टारडम, हो गए कर्जदार ⁃⁃
किडनी स्वस्थ रहेगी तो जीवन सुरक्षित रहेगा। इसे बचाना है तो इन 5 गलत आदतों को आज से ही छोड़ दो ⁃⁃
औरंगजेब की कब्रगाह 'खुल्दाबाद' का नाम रतनपुर करने की मांग