गाजियाबाद: अहिंसा खंड-2 की ट्राइन टावर सोसायटी में शनिवार सुबह लिफ्ट 26वें फ्लोर से सीधा बेसमेंट में जाकर रुकी। लिफ्ट में 6 बच्चे और दो महिलाएं फंसे हुए थे। सूचना पर पहुंचे मेंटेनेंस कर्मचारियों ने बेसमेंट में पहुंचकर लिफ्ट खोलकर सभी को बाहर निकाला। रेजिडेंट्स का कहना है कि सोसायटी में तीन लिफ्ट हैं और तीनों का यही हाल है।सोसायटी के दो टावर एमडी-टू और श्री में करीब 500 फ्लैट हैं। शनिवार को अष्टमी के अवसर पर कंजक पूजन किया जा रहा था। सुबह लगभग साढ़े 11 बजे 26वें फ्लोर से बच्चे ग्राउंड फ्लोर पर जाने के लिए लिफ्ट में सवार हुए थे। उनके साथ दो महिलाएं भी थीं। लिफ्ट में 6 बच्चे और दो महिलाएं फंसे हुए थेरेजीडेंट्स के अनुसार लिफ्ट को जिस फ्लोर पर रोकने की कमांड दी गई थी, वह वहां नहीं रुकी और सीधा बेसमेंट में पहुंच गई। शोर मचाने पर मेंटेनेंस कर्मी मौके पर पहुंचे उन्हें लिफ्ट खोली और सभी को बाहर निकाला। वहीं। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सोसायटी में रहने वाले रमेश शर्मा का कहना है कि सोसायटी में तीन लिफ्ट हैं और तीनों की हालत खराब है। क्या बोले बिल्डर प्रतिनिधिसोसायटी के फेसिलिटी मैनेजर संगम त्रिपाठी का कहना है कि वोल्टेज कम या ज्यादा होने पर लिफ्ट ऑटोमेटिक करेक्शन में चली जाती है और लिफ्ट की सिक्योरिटी ओपन हो जाती है। इससे लिफ्ट धीरे-धीरे नीचे जाती है। लिफ्ट बार-बार फंसती हैं। इस बारे में कई बार मेंटेनेंस में भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा। उन्होंने बताया कि बीते 14 दिन में तीसरी बार लिफ्ट फंसी है।
You may also like
हरिद्वार के सराय क्षेत्र में अवैध मजार पर चला प्रशासन का बुलडोजर
अय्यर जिस तरह से आउट हुए, वह ड्रेसिंग रूम में गलत संदेश देता है : संजय मांजरेकर
पूरी तरह से गंजे हो चुके व्यक्ति के भी जड़ो से नए बाल फूटने लगते है इस पत्ते के प्रयोग से ⁃⁃
भारत के वक़्फ़ संशोधन क़ानून को पाकिस्तान और बांग्लादेश में कैसे देखा जा रहा है?
भारतीय जनता पार्टी के जन्म लेने और 'गांधीवादी समाजवाद अपनाने' की कहानी