तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार और रश्मिका मंदाना के कथित बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा के फैंस के लिए बुरी खबर है। उनकी 'किंगडम' जहां इसी महीने 30 मई को रिलीज होने वाली थी, उसे दो हफ्ते पहले पोस्टपोन करने का फैसला किया गया है। एक्टर ने बुधवार को सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा करते हुए नई रिलीज डेट बताई है। साथ ही यह भी बताया कि 'किंगडम' की रिलीज में यह देरी भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर जारी संघर्ष को ध्यान में रखकर लिया गया है। बीते दिनों इसी कारण राजकुमार राव और वामिका गब्बी की 'भूल चूक माफ' की भी 9 मई की थिएटर रिलीज कैंसिल किया गया था। हालांकि, अब 16 मई को इसकी OTT रिलीज पर भी कानूनी लड़ाई के कारण रोक लगा दी गई है। 'अर्जुन रेड्डी' फेम विजय देवरकोंडा की पिछली तीन रिलीज, 'द फैमिली स्टार', 'खुशी' और 'लाइगर' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। ऐसे में एक्टर और उनके फैंस दोनों को 'किंगडम' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। अब यह बेसब्री एक महीने और बढ़ गई है। विजय देवरकोंडा ने अपने 'एक्स' अकांउट पर एक लंबा नोट पोस्ट किया है और बताया है कि अब 'किंगडम' 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। भारत-पाकिस्तान के हालात देख लिया पोस्टपोन करने का फैसलाविजय देवरकोंडा ने डायरेक्टर गौतम तिन्नानुरी के साथ एक BTS तस्वीर भी शेयर की है। साथ में जो नोट शेयर किया गया है, उसमें लिखा है, 'हम हमारे प्रिय दर्शकों को सूचित करना चाहते हैं कि हमारी फिल्म 'किंगडम' की रिलीज, जो मूल रूप से 30 मई के लिए निर्धारित थी, अब इसे 4 जुलाई को पुनर्निर्धारित किया गया है। हमने असल रिलीज डेट पर बने रहने के लिए हर संभावना पर विचार किया, लेकिन देश में हाल ही में हुई अप्रत्याशित घटनाओं और वर्तमान माहौल के मद्देनजर हमारे लिए प्रमोशन और इवेंट्स को आगे बढ़ाना बेहतर रहेगा।' 'किंगडम' रिलीज डेट: मेकर्स ने जताया फैंस पर भरोसाइस नोट में आगे कहा गया है, 'हमें विश्वास है कि यह फैसला हमें 'किंगडम' को सबसे बेहतर तरीके से प्रस्तुत करने में मदद करेगा। हम आशा करते हैं कि 4 जुलाई को सिनेमाघरों में आपसे मिलने पर हमें आपका प्यार जरूर मिलेगा।' नोट के आखिर में दिल राजू और नितिन का आभार जताया गया है। विजय देवरकोंडा के साथ भाग्यश्री बोरसे की जोड़ीबता दें कि गौतम तिन्नानुरी 'किंगडम' के राइटर और डायरेक्टर दोनों हैं। यह एक एक्शन स्पाई थ्रिलर है। फिल्म में विजय देवरकोंडा के अलावा भाग्यश्री बोरसे और सत्यदेव भी हैं। एस नागा वामसी और साई सौजन्या ने सिथारा एंटरटेनमेंट्स और फॉर्च्यून फोर सिनेमा के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया है। 'किंगडम' में अनिरुद्ध रविचंदर का म्यूजिक है। 'किंगडम' का टीजर वीडियो 'किंगडम' के टीजर को रणबीर कपूर ने दी आवाजइसी साल फरवरी महीने में 'किंगडम' का टीजर रिलीज किया गया था। इसके तेलुगू और तमिल वर्जन में जहां नरेशन को जूनियर एनटीआर और सूर्या ने आवाज दी, वहीं हिंदी वर्जन के लिए रणबीर कपूर ने डबिंग की है। बताया जाता है कि यह फिल्म दो पार्ट में बन रही है। यानी 'किंगडम' के बाद इसका सीक्वल भी आएगा।
You may also like
Video: आखिर ट्रंप ने क्यों नहीं पी उन्हें सर्व की गई सऊदी ड्रिंक, वीडियो हो रहा जमकर वायरल
कोई बेवकूफ ही होगा..., कतर से बोइंग 747 विमान गिफ्ट मिलने पर बोले डोनाल्ड ट्रंप
Rajasthan: जयपुर में तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे सीएम भजनलाल शर्मा, 15 मई को होगी आयोजित
Egg Consumption Risks : गर्मियों में अंडे खाने वाले हो जाएं सावधान! हो सकता है बड़ा नुकसान
अभिषेक बच्चन की फिल्म 'रन': एक अनोखी प्रेम कहानी और एक्शन का संगम