मैनचेस्टर: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट मैच का रोमांच शुरू हो गया है। खेल के पहले दिन भारतीय टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी। दिन की समाप्ति तक टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 264 रन बना लिए। खेल के पहले दिन टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन ने अर्धशतकीय पारी खेली। टीम इंडिया की बल्लेबाजी के दौरान जब यशस्वी और सुदर्शन बैटिंग कर रहे थे तो दोनों के बीच कुछ गफलत देखने को मिली।
दरअसल पारी के 37वें ओवर में जब साई सुदर्शन रन लेने के लिए दौड़े तो यशस्वी ने उनकी हल्के-फुल्के अंदाज में फटकार लगाई। हुआ ये था कि सुदर्शन ने अपनी पारी की शुरुआत धीमी की और पहली 18 गेंदों पर वह सिर्फ 3 रन ही बना पाए थे। इस दौरान जब ब्राइडन कार्स की गेंदबाजी करने आए तो उनके खिलाफ रन लेने के लिए खूब उत्सुक दिखे। ऐसे में 37वें ओवर में सुदर्शन ने एक शॉट लगाया। शॉट लगाते ही सुदर्शन रन के लिए दौड़ पड़े। इसी का कारण यशस्वी थोड़ा निराश दिखे।
यशस्वी ने दी साई सुदर्शन को हिदायत
साई सुदर्शन रन के लिए जिस तरह बेताब हो रहे थे, उसे देखकर यशस्वी जायसवाल ने उन्हें हिदायत डे डाली। यशस्वी ने सुदर्शन ने कहा, 'साई, बॉल जाने तो दे यार!' दरअसल यशस्वी ये चाहते थे कि गेंद जब तक फील्डर से आगे नहीं निकल जाता है उन्हें रन के लिए नहीं दौड़ना चाहिए। क्योंकि उससे रन आउट होने का खतरा रहता है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऐसा ही हुआ था जब यशस्वी विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे।
करुण नायर की जगह सुदर्शन को मिला मौका
बता दें कि साई सुदर्शन को चौथे टेस्ट मैच में करुण नायर की जगह मौका मिला है। सुदर्शन इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भी खेले थे, लेकिन दोनों पारियों में वह नाकाम रहे थे। वहीं करुण भी लगातार मिले मौके का फायदा नहीं उठा सके। ऐसे में साई सुदर्शन को एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। हालांकि, इस बार उन्होंने क्रीज पर बल्लेबाजी करते हुए कोई गलती नहीं की। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 61 रन बनाए।
दरअसल पारी के 37वें ओवर में जब साई सुदर्शन रन लेने के लिए दौड़े तो यशस्वी ने उनकी हल्के-फुल्के अंदाज में फटकार लगाई। हुआ ये था कि सुदर्शन ने अपनी पारी की शुरुआत धीमी की और पहली 18 गेंदों पर वह सिर्फ 3 रन ही बना पाए थे। इस दौरान जब ब्राइडन कार्स की गेंदबाजी करने आए तो उनके खिलाफ रन लेने के लिए खूब उत्सुक दिखे। ऐसे में 37वें ओवर में सुदर्शन ने एक शॉट लगाया। शॉट लगाते ही सुदर्शन रन के लिए दौड़ पड़े। इसी का कारण यशस्वी थोड़ा निराश दिखे।
यशस्वी ने दी साई सुदर्शन को हिदायत
साई सुदर्शन रन के लिए जिस तरह बेताब हो रहे थे, उसे देखकर यशस्वी जायसवाल ने उन्हें हिदायत डे डाली। यशस्वी ने सुदर्शन ने कहा, 'साई, बॉल जाने तो दे यार!' दरअसल यशस्वी ये चाहते थे कि गेंद जब तक फील्डर से आगे नहीं निकल जाता है उन्हें रन के लिए नहीं दौड़ना चाहिए। क्योंकि उससे रन आउट होने का खतरा रहता है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऐसा ही हुआ था जब यशस्वी विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे।
🗣 "Sai, ball jaane toh de yaar" #YashasviJaiswal gives #SaiSudharsan a firm reminder to check fielder positions before taking off for a risky run 👀#ENGvIND 👉 4th TEST, DAY 1 | LIVE NOW on JioHotstar 👉 https://t.co/0VxBWU8ocO pic.twitter.com/mKyTxcOa7d
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 23, 2025
करुण नायर की जगह सुदर्शन को मिला मौका
बता दें कि साई सुदर्शन को चौथे टेस्ट मैच में करुण नायर की जगह मौका मिला है। सुदर्शन इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भी खेले थे, लेकिन दोनों पारियों में वह नाकाम रहे थे। वहीं करुण भी लगातार मिले मौके का फायदा नहीं उठा सके। ऐसे में साई सुदर्शन को एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। हालांकि, इस बार उन्होंने क्रीज पर बल्लेबाजी करते हुए कोई गलती नहीं की। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 61 रन बनाए।
You may also like
Shukra Gochar: अगस्त में राशि-नक्षत्र परिवर्तन से इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, वीडियो में देखे किन्हें अचानक होगा धन लाभ और करियर में तरक्की
सुबह सो कर उठने के बाद आपके शरीर में भी होता है दर्द , जरूर पढ़े यह रामबाण उपाय
इतिहास के पन्नों में 26 जुलाईः सेना के शौर्य का दिन, जब पाकिस्तान को पस्त कर भारत ने जीता कारगिल युद्ध
पहाड़ों पर जाने से पहले जान लीजिए मौसम, गोवा-राजस्थान में भारी बारिश; जानें दिल्ली सहित इन 20 राज्यों का हाल
आधा ˏ भारत नहीं जानता एसआईपी का 12x12x24 फॉर्मूला. जान गए तो बन जायेंगे 2 करोड़ के मालिक