भोपाल: मध्यप्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव दिख रहा है। इन दिनों 4 मौसम प्रणालियों के प्रभाव के चलते बड़ा बदलाव दिख रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, रीवा, शहडोल, भोपाल, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में बारिश हुई है। बैतूल में और मंडला के अलावा शनिवार को ग्वालियर और सीधी में भी पानी गिरा है। 40 के नीचे आया तापमानप्रदेश में आंधी-तूफान और बारिश का दौर शुरू होने के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। पिछले दिनों अधिकांश जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर गया था। वहीं अब तापमान 40 के नीचे आ गया है। शनिवार को ग्वालियर में 36.7, नर्मदा पुरम में 37.6, इंदौर में 36.8, खंडवा में 41.5, खरगोन में 40.8, पचमढ़ी में 32, उज्जैन में 38, जबलपुर में 37.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान में ग्वालियर में 21.3, इंदौर में 23.1, खरगोन में 26, उज्जैन में 23 और जबलपुर में 25.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ है। मौसम विभाग का इन जिलों में अलर्टमध्य प्रदेश मौसम विभाग ने श्योपुर, मुरैना, उमरिया, शहडोल, ग्वालियर, भिंड, अनूपपुर, नीमच, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, पांढुर्णा, बालाघाट, मंडला, सिंगरौली, बैतूल, सिवनी, रायसेन, छिंदवाड़ा, पचमढ़ी, विदिशा, डिंडोरी, सीधी, देवास, सीहोर, इंदौर और धार जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है। कई जिलों में ओले और तेज बारिश का अलर्टमौसम विभाग में रविवार को प्रदेश की 50 जिलों में गलत चमक के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है। कई जिलों में ओलालावृष्टि और तेज बारिश की चेतावनी भी जारी की है। ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, शिवपुर कलां, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
You may also like
बच्चा पैदा करने में कमजोर होते हैं टाइट कपड़े पहनने वाले पुरुष, रिसर्च में हुए कई बड़े खुलासे ㆁ
ये सिर्फ तेरा दिया हुआ दर्द है,मैने तुझसे बहुत प्यार किया। लेकिन तूने मुझे कुछ नहीं दिया… सिवा मेरी पीठ में छुरा भोंक कर। तुझे पता चलेंगी, तू भुगतेगी। ㆁ
घोड़े को कंधे पर उठता है ये शख्स, हाथ से ठोंक देता है कील, दांतों से मोड़ता है लोहे की रॉड: देखें ㆁ
भारत ने 'इमरजेंसी' फिल्म की स्क्रीनिंग में बाधा पर ब्रिटेन से सख्त कार्रवाई की मांग की
बुजुर्ग के निधन पर भावुक हुआ लंगूर. कभी सहलाया सिर तो कभी अर्पित किए पुष्प, देखें Photos ㆁ