गाजियबाद: दस का गैंग बनाकर देश भर में सैकड़ों लोगों को मोबाइल पर एपीके (एनरॉयड पैकेज किट) फाइल भेजकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले नेटवर्क को स्वॉट और क्राइम ब्रांच ने ध्वस्त कर दिया है। गैंग के टॉप चार गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अब तक आठ करोड़ रुपये ठग चुके है, जबकि फरार आधा दर्जन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद यह आंकड़ा बढ़ सकता है।   
   
एपीके फाइल से ठगी
टीम ने 31 अक्टूबर की देर जिम संचालक समेत चार साइबर जालसाजों को थाना कोतवाली क्षेत्र के महादेव होटल बजरिया के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी भास्कर उपाध्याय प्रकाश विहार लाल कुआं का रहने वाला है। वह एरीना फिटनेस नाम से जिम चलाता था।
     
मोहसीन अहम दिल्ली का है। तीसरा नोएडा के सेक्टर-106 भंगेल का रहने वाला गौरव मिश्रा है और चौथा उस्मान अहमद है, जो रामपुर का रहने वाला है। चारों अपने साथी चिराग, तरुण, वैभव कृष्ण, अमन उर्फ रोनी, दीपक और सोनू फारुकी के साथ मिलकर देश भर में लोगों से ठगी कर चुके है।
  
एपीके फाइल से ठगी
टीम ने 31 अक्टूबर की देर जिम संचालक समेत चार साइबर जालसाजों को थाना कोतवाली क्षेत्र के महादेव होटल बजरिया के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी भास्कर उपाध्याय प्रकाश विहार लाल कुआं का रहने वाला है। वह एरीना फिटनेस नाम से जिम चलाता था।
मोहसीन अहम दिल्ली का है। तीसरा नोएडा के सेक्टर-106 भंगेल का रहने वाला गौरव मिश्रा है और चौथा उस्मान अहमद है, जो रामपुर का रहने वाला है। चारों अपने साथी चिराग, तरुण, वैभव कृष्ण, अमन उर्फ रोनी, दीपक और सोनू फारुकी के साथ मिलकर देश भर में लोगों से ठगी कर चुके है।
You may also like

इंदौर में आधी रात 'ऑपरेशन क्लीन', राऊ में ज्वलनशील केमिकल और 40 हजार टायरों का अवैध भंडारण, 10 फैक्ट्रियों पर ताला

बिहार में अजगर की दहशत: 20 फीट लंबा अजगर पकड़ा गया

ऑस्ट्रेलिया में नहीं चला सूर्या का बल्ला तो टीम इंडिया से हो जाएगी छुट्टी, 2026 में ये खिलाड़ी होगा भारत का नया कप्तान

बोनी कपूर की सास सत्ती विनोद खन्ना पर भड़की थीं, कहा था- ऐसे मुश्किल आदमी के लिए पत्थर का शरीर बनाना पड़ता है

भारत की मजबूत लोकतांत्रिक नींव के कारण दुनिया निवेश के लिए आकर्षित हो रही है : लोकसभा अध्यक्ष




