नई दिल्ली: पिछले साल रणजी ट्रॉफी के दौरान पटना के मोइनुल हक स्टेडियम की बदइंतजामी के लिए खूब आलोचना हुई थी। बिहार और कर्नाटक के बीच मैच के दौरान बारिश के कारण जब मैदान गीला हुआ था तो ग्राउंड स्टाफ ने देसी जुगाड़ अपनाते हुए पिच को सुखाने का काम किया था। यही देसी जुगाड़ अब विदेश में भी देखा गया है। दरअसल स्कॉटलैंड और नामीबिया के बीच वर्ल्ड कप लीग-2 मैच से पहले पिच पर आग लगाई गई।
वर्ल्ड कप लीग-2 के मैच से पहले बारिश के कारण खेल रुका हुआ था। काफी कोशिशों के बाद भी पिच का कुछ हिस्सा पूरी तरह नहीं सूख पाया। ऐसे में ग्राउंड स्टाफ ने अपनी तरकीब लगाई और पिच पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिसकी हीट से पिच को सुखाया गया। सोशल मीडिया क्रिकेट स्कॉटलैंड ने इस घटना की तस्वीर को शेयर किया है।
क्या था बिहार का पूरा मामला
पिछले रणजी सीजन में बिहार और कर्नाटक के बीच पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में मैच खेला जाना था। मोइनुल हक स्टेडियम की हालत बहुत ही खराब थी। मैदान के मेंटेनेंस के नाम पर यहां बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव था, चुकी बिहार के पास मोइनुल हक स्टेडियम के अलावा और कोई दूसरा वेन्यू नहीं था जिस पर फर्स्ट क्लास जैसे मैचों आयोजन कराया जा सके।
रणजी ट्रॉफी में बिहार और कर्नाटक के मैच से पहले बारिश हो गई थी। बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण पिच भी गीली हो गई। ऐसे में पिच को सुखाने के लिए वहां के ग्राउंड स्टाफ ने गोबर के उपले जलाकर मैच के लिए सरफेस तैयार करने की कोशिश शुरू कर दी। इस घटना की तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर आई बिहार क्रिकेट बोर्ड की खूब भद्द पीट गई। हालांकि, इसके बाद बिहार सरकार और बोर्ड ने स्टेडियम की हालत में सुधार के लिए जरूरी कदम उठाने के आदेश दिए।
वर्ल्ड कप लीग-2 के मैच से पहले बारिश के कारण खेल रुका हुआ था। काफी कोशिशों के बाद भी पिच का कुछ हिस्सा पूरी तरह नहीं सूख पाया। ऐसे में ग्राउंड स्टाफ ने अपनी तरकीब लगाई और पिच पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिसकी हीट से पिच को सुखाया गया। सोशल मीडिया क्रिकेट स्कॉटलैंड ने इस घटना की तस्वीर को शेयर किया है।
क्या था बिहार का पूरा मामला
पिछले रणजी सीजन में बिहार और कर्नाटक के बीच पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में मैच खेला जाना था। मोइनुल हक स्टेडियम की हालत बहुत ही खराब थी। मैदान के मेंटेनेंस के नाम पर यहां बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव था, चुकी बिहार के पास मोइनुल हक स्टेडियम के अलावा और कोई दूसरा वेन्यू नहीं था जिस पर फर्स्ट क्लास जैसे मैचों आयोजन कराया जा सके।
रणजी ट्रॉफी में बिहार और कर्नाटक के मैच से पहले बारिश हो गई थी। बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण पिच भी गीली हो गई। ऐसे में पिच को सुखाने के लिए वहां के ग्राउंड स्टाफ ने गोबर के उपले जलाकर मैच के लिए सरफेस तैयार करने की कोशिश शुरू कर दी। इस घटना की तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर आई बिहार क्रिकेट बोर्ड की खूब भद्द पीट गई। हालांकि, इसके बाद बिहार सरकार और बोर्ड ने स्टेडियम की हालत में सुधार के लिए जरूरी कदम उठाने के आदेश दिए।
You may also like
3 साल से नहीं हो रहा था बच्चा, पत्नी को तांत्रिक के पास छोड़ गया पति, फिर जो हुआ…`
दूल्हे ने हनीमून पर दोस्तों को बुलाया, पत्नी हुई नाराज
अगर खाना खाने के बाद भी शरीर कमजोर लग रहा है तो सावधान! आपके पेट में पल रहे है खतरनाक कीड़े`
आठवें अजूबे से कम नहीं हैं भोलेनाथ का ये मंदिर, जहां हर रोज रात को होता हैं कुछ ऐसा जिसे जानकर आप भी झूका देंगे सिर
RCB ने भगदड़ में जान गंवाने वालों के लिए 25 लाख रुपए मदद की घोषणा की