अहमदाबाद: देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी इन दिनों द्वारकाधीश मंदिर की पैदल यात्रा पर हैं। गुरुवार को अनंत अंबानी के साथ पदयात्रा में बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री भी शामिल हुए। वे भी अनंत अंबानी के साथ चले। इस मौके पर बाबा बागेश्वर ने अनंत अंबानी की खूब तारीफ की। अनंत अंबानी ने जामनगर से द्वारका की यात्रा शुरू की है। वह प्रतिदिन देर रात के बाद जब सड़क पर ट्रैफिक कम हो जाता है तो रात के अंधेरे में सुबह तक पैदल चलते हैं। इसके बाद विश्राम करते हैं। 24 घंटे बाद जहां से यात्रा रोकी थी। वहीं से आगे बढ़ते हैं।
10 अप्रैल को है अनंत का बर्थडे अनंत अंबानी के द्वारा 8-9 अप्रैल को पहुंच जाने की उम्मीद है। वह प्रतिदिन 15-20 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं। 10 अप्रैल को अनंत अंबानी का जन्मदिन है। इस मौके पर वह द्वारका के जगत मंदिर में द्वारकाधीश के दर्शन करने के बाद आशीर्वाद लेंगे। सूत्रों की मानें तो इस मौके पर उनकी पत्नी राधिका मर्चेंट के साथ अंबानी परिवार के दूसरे सदस्य भी मौजूद रह सकते हैं। पिछले महीने पीएम मोदी को जामनगर में स्थित वनतारा (एनीमल रेस्क्यू सेंटर) घूमाने वाले अनंत अंबानी का पदयात्रा में नया अंदाज देखने को मिला है। वह पूरे तरीके से भक्ति में सराबोर दिख रहे हैं। अनंत अंबानी अपने पिता के साथ प्रयागराज महाकुंभ भी गए थे। अंबानी अपनी पदयात्रा में एंबुलेंस के साथ चल रहे हैं। कोई भी घायल जानवर मिलता है तो उसे तुरंत रेस्क्यू किया जाता है। पिछले दिनों उन्होंने काफी संख्या में कटने जा रही मुर्गियों को बचाया था। मीडिया से क्या बोले अनंत अंबानी? बाबा बागेश्वर के पदयात्रा में जुड़ने के मौके पर अनंत अंबानी ने टाइम्स नाउ से एक्सक्लूसिव बातचीत की। अनंत अंबानी ने कहा कि द्वारकाधीश सबसे राजा, उन्होंने ही पैदल चलने की ताकत दी है। अनंत अंबानी ने कहा कि पशुओं से उनका प्रेम नया नहीं है। अनंत ने खुलासा किया और कहा कि बचपन में मेरी मां ने यह सीख दी थी कि पशुओं से प्रेम करना चाहिए। अनंत अंबानी ने कहा मेरे दिल में पशुओं के लिए बहुत प्रेम है। अनंत अंबानी ने पदयात्रा में लोगों के जुड़ने पर कहा कि मुझे यह उम्मीद नहीं थी कि इतने लोग जुड़ेंगे। अनंत अंबानी ने कहा कि वह युवाओं से यही कहेंगे कि भगवान से प्रेम करो। भगवान जो दें उसे हाथ जोड़कर खुशी-खुशी ग्रहण करें।गुजरात: देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की द्वारकाधीश की पदयात्रा में शामिल हुए बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री। धीरेंद्र शास्त्री गुरुवार की रात में पदयात्रा से जुड़े और अनंत की तारीफ की। pic.twitter.com/lwYq32LN0y
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) April 4, 2025
You may also like
शाहजहांपुर में सेना के जवान ने पत्नी की हत्या की, साली भी घायल
पत्नी का शव कंधे पर लाद 80KM तक पैदल चला पति. पुलिस की नजर पड़ी तो,… ⁃⁃
“खास” महिला मित्र के संग यशस्वी जायसवाल ने तस्वीर की शेयर, तो फैन्स ने किए पोस्ट पर तीखे कमेंट्स
वक्फ की सारी जमीन को कब्जे में लेगी सरकार, योगी का ऐलान ज्यादा बिलबिलाये मौलाना तो तोड़ देंगे ⁃⁃
रोहित शर्मा की मौत से टीम इंडिया में पसरा मातम, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अनाथ हुए भारतीय खिलाड़ी ⁃⁃